जीप में जबरदस्ती बैठाकर लाई बताया जा रहा है कि एक लड़की किसी युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। फरार होने वाली लड़की महिला थाना प्रभारी रजनी चौधरी की भतीजी है। पीड़िताओं का आरोप है कि महिला थाना प्रभारी रजनी चौधरी ने दोनों को बुरी तरह पीटा है। रजनी चौधरी ने अनूपशहर थाना क्षेत्र के पंचगई गांव में पहुंच कर दो महिलाओं को जबरदस्ती जीप में बैठा लिया। इसके बाद वह उन्हें महिला थाने ले आई। यहां उन्हें अवैध हिरासत मैं रखा गया और दो दिन तक थर्ड डिग्री दी गई। आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट पहुंचाई। दर्द से जब महिलाएं तड़पती तो उनको पेनकिलर दवा देकर फिर से उनके साथ हैवानियत की जाती।
महिलाओं को दी थर्ड डिग्री आरोप है कि रजनी चौधरी दो दिन तक दोनों बेकसूर महिलाओं को थर्ड डिग्री देती रही। जब इसकी भनक एएसपी प्रमोद कुमार को लगी तो उन्होंने महिला थाना पहुंचकर दोनों को छुड़वाया। उन्होंने महिला थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। गुरुवार को पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अपना दर्द बयान किया।
छोड़ने के बदले में मांगे थे रुपये पीड़ितों का कहना है कि रजनी चौधरी ने उन्हें छोड़ने के एवज मे रुपयों की मांग की थी मगर आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के चलते ये पैसे नहीं दे सके। इससे नाराज होकर महिला थाना प्रभारी ने उनका यह हाल कर दिया। इस मामले में एसपी देहात मनीष मिश्र ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में महिला थाना प्रभारी रजनी चौधरी ने आरापों को गलत बताया।