समर्थकों ने जमकर खेली होली मोदी और योगी के लगे नारे
गुरुवार सुबह बुलंदशहर में मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी के बढ़त के रुझान आते ही समर्थकों में उत्साह भर गया। देर शाम तक करीब तीन लाख वोटों से जीत का ऐलान होने पर भाजपा समर्थकों ने मोदी और योगी के नारे लगाये। हालांकि इस दौरान बसपा गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जिन गांवों में भाजपा नेता का विरोध किया गया था। उन्हीं में उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलें है। इससे साफ है कि यह सब मिली भगत और सेटिंग से हो रहा है। उधर इन सब के बीच जीत का ऐलान होते ही भाजपा प्रत्याशी के घर से लेकर मतगणना स्थल के आसपास मिठाई बांटी गई।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव के अनुसार
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का जादू चला था। इनमें बुलंदशहर की लोकसभा सीट भी शामिल थी। जिस पर भाजपा के भोला सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। 2014 के चुनाव में करीब दस लाख वोट पड़े थे। इनमें भोला सिंह को करीब 60 फीसदी वोट मिले थे। जबकि उनके सामने खड़े बसपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार जाटव को मात्र 1 लाख 82 हजार वोट मिल पाए थे। 2014 के चुनाव में यहां सिर्फ 58 फीसदी मतदान हुआ था। जो इस बार बढ़कर 60 प्रतिशत हो गया।