scriptCoronavirus: खौफ के बीच राहत भरी खबर, रोगी के संपर्क में आए चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव | Bulandshahr 4 Corona Suspected Cases Found Negative | Patrika News
बुलंदशहर

Coronavirus: खौफ के बीच राहत भरी खबर, रोगी के संपर्क में आए चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

Highlights

Bulandshar में एक ही परिवार के है चार संदिग्‍ध
कारोबारी के यहा नौकरी करता है परिवार का सदस्‍य
Italy से आए कारोबारी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बुलंदशहरMar 05, 2020 / 11:27 am

sharad asthana

corona_virus_1.jpg
बुलंदशहर। कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस से पीड़ित इटली से लौटे कारोबारी के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुलंदशहर के एक ही परिवार के चार लोगों के सैंपल लखनऊ (Lucknow) भेजे थे। चारों जांच रिपोर्ट्स निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। चारो अभी कुछ दिन स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: Paytm ने कर्मचारियों को भेजा घर, इतने दिन के लिए छह ऑफिस बंद

दिल्‍ली में ए‍डमिट कराया गया था कर्मचारी

बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति कोरोना वायरस पीड़ित के यहां नौकरी करता है। पीड़ित के इटली से लौटने के बाद कर्मचारी भी उसके संपर्क में आया था। इटली से लौटे व्यापारी के कर्मचारी को भी दिल्ली में एडमिट किया गया और सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। हालांकि, उसमें अभी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। वहीं, उसकी पत्नी, दो बच्चों और पिता को जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिवार के चारों सदस्यों के सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार रात को लखनऊ से चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ (CMO) डॉ. केएन तिवारी ने कहा कि जिले में अभी कोई कोरोना वायरस के संक्रमण का मरीज नहीं मिला है। लखनऊ भेजी गई चारों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Hindi News / Bulandshahr / Coronavirus: खौफ के बीच राहत भरी खबर, रोगी के संपर्क में आए चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

ट्रेंडिंग वीडियो