scriptVideo: यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल | Bulandshahar Sikandrabad Police Encounter Anil Dijana Gang | Patrika News
बुलंदशहर

Video: यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल

बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में पुलिस की पांच बदमाशों से हुई मुठभेड़, करीब 20 राउंड हुई फायरिंग

बुलंदशहरNov 29, 2018 / 10:11 am

sharad asthana

Bulandshahr

यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल- देखें वीडियो

बुलंदशहर। योगीराज में पुलिस का मिशन ऑलआउट जारी है। इस बार बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस की ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के पांच शूटरों से उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब बदमाश सिकंदराबाद में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। बदमाश लग्जरी कार में सवार थे। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अनिल दुजाना गैंग के तीन लुटेरे घायल हो गए, जबकि एक कांस्टेबल अनेक सिंह भी इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। तीनों इनामी बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार शूटरों पर 25-25 हजार और एक पर 50 हज़ार रुपए का इनाम था। लुटेरों से पुलिस ने एक लग्जरी कार, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ करीब 35 मिनट तक चली। बताया जा रहा है इस दौरान दोनों ओर से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाईः रैंगिग मामले में मेडिकल कॉलेज के 52 छात्र सस्पेंड, जांच अभी जारी

पेट्रोप पंप लूटने जा रहे थे तीनों

पुलिस की गिरफ्त में अाए इन बदमाशों के नाम बिसंबर उर्फ भीमा, सोनू व नजरुद्दीन हैं। ये तीनों सफेद रंग की लग्जरी कार में सिकंदराबाद में पेट्रोल पंप को लूटने जा रहे थे। बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते उससे पहले ही सिकंदराबाद पुलिस ने नोएडा-सिकंदराबाद मार्ग पर उन्‍हें घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर अनिल दुजाना गैंग के दो लुटेरे फरार हो गए। मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश खुद को अनिल दुजाना गैंग का सदस्‍य बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में पीएम मोदी की बड़ी योजना में हो रही थी रिश्वतखोरी, एंटी करप्शन ने पकड़ा तो मच गया हडकंप

दो बदमाश भागे

एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह का कहना है क‍ि पुलिस ने तीन शूटरों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। फरार हुए दो बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है। घायल बदमाशों और कॉन्स्टेबल अनेक सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें सोनू पुत्र हरबुलाल निवासी हापुड़ पर 50 हजार रुपये, विशंबर उर्फ भीम पुत्र बनारसी लाल निवासी गजरौला पर 25 हजार और नसरुद्दीन पुत्र कासिम निवासी अलीगढ़ पर 25 हजार का इनाम घोषित थी।

Hindi News / Bulandshahr / Video: यूपी के इस जिले में 35 मिनट तक पुलिस और अनिल दुजाना गैंग के बीच हुई फायरिंग, तीन बदमाश व एक सिपाही घायल

ट्रेंडिंग वीडियो