scriptछेड़छाड़ का विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से सहमा दलित समाज, बाहर निकलने से डर रही लड़कियां | Bulandshahar case: After killing of two women girls fear to left house | Patrika News
बुलंदशहर

छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से सहमा दलित समाज, बाहर निकलने से डर रही लड़कियां

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दलित परिवार पर चढ़ा दी थी गाड़ी
गाड़ी चढ़ाने से दो महिलाओं की हो गई थी मौत और दो लोग हैं घायल
ताजा घटना के बाद इलाके के दलितों में फैली दहशत

बुलंदशहरJun 26, 2019 / 07:32 pm

Iftekhar

bulandhshar

छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से सहमा दलित समाज, बाहर निकलने से डर रही लड़कियां

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए सोमवार देर रात छेड़छाड़ के बाद दो महिलाओं की गाड़ी चढ़ाकर हत्या की घटना के बाद इलाके के दलित समाज खौफजदा हैं। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। हालात ये है कि लड़कियां घर से बाहर निकलने और बाजार तक जाने से डर रही है। इलाके के दलित युवतियों का आरोप है कि यहां लगातार छेड़खानी की वारदातें होती रहती है। अब छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़ित के परिजनों पर गाड़ी चढ़ाकर दो लोगों की हत्या के बाद ऐसा लगता है कि कोई भी कभी किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित परिवार के चार लोगों को गाड़ी से रौंदने को पुलिस ने दिया दुर्घटना का रूप

‘पहले भी हुई थी छेड़छाड़ की घटनाएं, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई’

बुलंदशहर कोतवाली सिटी के नया गांव चांदपुर में सोमवार की रात को दलित युवती से छेड़छाड़ और विरोध करने पर 2 महिला की हत्या के मामले में परिवार अब भी डरा हुआ है। इलाके के दलित समाज के लोगों का आरोप है कि यहां पर ठाकुर समाज के लोग कभी भी हमसे झगड़ा कर देते हैं। ये लोग कभी भी हमारे साथ मार पिटाई कर देते हैं। लिहाजा, इस घटना के बाद दलित समाज की लड़किया घर से बाहर रोड पर निकलने से भी डरी रही हैं। वहीं, इस मामले पीड़िता कविता (काल्पनिक नाम) की बहन ने बताया कि लगातार ठाकुर समाज के लोग हम लोगों से छेड़खानी करने के साथ ही हमारे परिवार के साथ बदतमीजी और मार-पिटाई करते रहते हैं। हमने कई बार पुलिस को भी सूचना दी थी पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। अब इस घटना के बाद हम लोग डरे हुए हैं। हमें अब रोड पर निकलने से भी डर लगता है।

यह भी पढ़ें: इंसाफ के लिए पुलिस अफसरों के दर पर ठोकरें खा रही एसिड अटैक पीड़िता, पूरी कहानी पढ़कर रो देंगे आप

दलितों का आरोप, घर में घुसकर पिटाई करते हैं ठाकुर समाज के लोग
वहीं, इस मामले में पीड़िता के पड़ोस के बुजुर्ग कर्म सिंह ने बताया कि लगातार ठाकुर समाज के लोग हमारे साथ बदतमीजी और मार पिटाई तो करते थे। मगर छेड़छाड़ की घटना पहले कभी यहां पर नहीं हुई है। यह पहली घटना है। पीड़िता के दूसरे पड़ोसी गंगा दास ने बताया कि ठाकुर समाज के लोग दबंग है। हमारे समाज के यहां पर तीन-चार घर ही है। वह लोग कभी भी हमारे घरों पर हमला कर मार पिटाई कर देते हैं, लेकिन छेड़छाड़ की घटना पहले कभी नहीं हुई, यह घटना पहली बार हुई है।

Hindi News / Bulandshahr / छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से सहमा दलित समाज, बाहर निकलने से डर रही लड़कियां

ट्रेंडिंग वीडियो