scriptसड़क पर नमाज को लेकर इस सांसद ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं बोला- देखें वीडियाे | bjp mp bhola singh gave statement on namaz at road in bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

सड़क पर नमाज को लेकर इस सांसद ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं बोला- देखें वीडियाे

मुख्य बातें

सड़क पर नमाज पढ़ने का भाजपा सांसद ने किया विरोध
अपने बयान पर काबिज होने का किया दावा

बुलंदशहरJun 05, 2019 / 04:44 pm

Nitin Sharma

bhola singh

सड़क पर नमाज को लेकर इस सांसद ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं बोला- देखें वीडियाे

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर भारी मतों से जीतकर बुलंदशहर जिले के भाजपा सांसद बने डॉ भोला सिंह के एक बयान का वीडियो वायरल हो चला है। इसमें वह सड़क पर नमाज पढ़ने को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की बात की थी। इस विषय में जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने अपने बयान को सही बताया। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं, मैंने कुछ गलत नहीं बोला।

सेना भर्ती रैली में इस जिले के युवकों ने दौड़ में दिखाया दम, हजारों युवाओं का हुआ सिलेक्शन

news

सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

दरअसल बुधवार सुबह बुलंदशहर के सांसद डॉ भोला सिंह का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि सभी धर्म के लोग त्यौहार मनाये, लेकिन इससे किसी को समस्या न हो। उन्होंने आगे कहा कि जैसे सड़क पर नमाज पढ़ना गलत है। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी वजह उन्होंने आम जन को समस्या होना बताया था। भाजपा सांसद ने आगे कहा था कि अगर नमाज अपने घर में या धार्मिक स्थल पर पढ़ें। जिससे किसी को कोई समस्या न हो।

छुट्टी लेकर घर आए बीएसएफ जवान की लाइसेंसी बंदूक की गोली लगने से हुर्इ मौत, जांच में जुटी पुलिस

dr bhola singh

मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं कहा

सांंसद डॉ भोला सिंह ने बुधवार दोपहर जब उनके द्वारा सड़क पर नमाज को लेकर दिए बयान पर बात की, तो उन्होंने बताया कि वह अपने बयान पर काबिज हैं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क पर जाम लगा कर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर नमाज पढ़ने के लिए उतर आते हैं। यह सरासर गलत है साथ ही भोला सिंह ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर नमाज पढ़ ने वालों की वजह से कई बार जान भी चली जाती है। इसके पीछे सांसद का तर्क था कि कई बार मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी सड़कों पर नमाज पढ़ ने की वजह से जाम में फंस जाती है। जिसके चलते मरीज भी दम ताेड़ देता है।

Hindi News / Bulandshahr / सड़क पर नमाज को लेकर इस सांसद ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं बोला- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो