यह भी पढ़ेंः भाजपा के दिग्गज नेता की ओर से अजित सिंह को लेकर की गई भविष्यवाणी से रालोद में मची खलबली
ये दृश्य है योगी सरकार में बुलंदशहर का। यहां अंधेरे में मोबाइल फोन की टार्च की रोशनी में भाजपा सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं बुलन्दशहर के भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चैधरी। दरअसल, शनिवार को बुलन्दशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक के गांव खनपुरा में भाजपा के 4 साल, बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जन चैपाल का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे, मगर बिजली नदारद थी। ऐसा लग रहा था, मानो भाजपा की उपलब्धियां अंधेरा ही है। लेकिन इसके बाद भी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 साल बेमिसाल का गुणगान किया जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ से फिर थर्राया UP का यह जिला, पुलिस ने एक बदमाश को किया पस्त
इस पर लोग यह कहकर योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं कि योगी ने भाजपा नेता को जनता के बीच भेजा, मगर अंधेरे में लाइट नहीं भेज सके तो मोबाइल टार्च की रोशनी में ही भाजपा की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासकीय योजनाओं का ग्रामीणों से हाल जाना तो ग्रामीणों ने भाजपा के 4 साल, बे मिसाल की पोल खोल दी। उज्जवला गैस कनैक्शन के नाम पर 15 सौ रूपए, सौभाग्य कनैक्शन के नाम पर 200 रूपए, बिजली कनैक्शन के नाम पर रिश्वतखोरी के खुलकर आरोप लगाए।