बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में भीम आर्मी ( bhim army ) प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ( Chandrashekhar ) ने भाजपा सरकार पर जनता विरोधी और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए उनकी पार्टी चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन के लिए भी तैयार है. यानी साफ है कि चुनाव से पहले ही चंद्रशेखर ने गठबंधन का प्रस्ताव दूसरे दलों को दे दिया है। ऐसे में अब दूसरे दल भी गठबंधन को लेकर सामने आ सकते हैं.
रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर बुलंदशहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोहल्ला शिवपुरी पहुंच कर दिवंगत नेता धर्मेंद्र गौतम के परिवार से मुलाकात की और परिवार को हिम्मत बंधाई। धर्मेंद्र गौतम का बीते दिनों बीमारी के चलते देहांत हो गया था। वह आजाद समाज पार्टी में अलीगढ़ मंडल के प्रभारी थे। परिवार को सांत्वना देने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और इस दौरान समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि बुलंदशहर उनकी कर्मभूमि है।
पहला चुनाव उन्होंने बुलंदशहर से लड़ा था। स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग उन्हे मिला था। इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए उनकी पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।