यह भी पढ़ें-
बुलंदशहर हिंसाः फौजी के भाई ने खाई कसम, जीतू को निर्दोष साबित किए बिना वर्दी नहीं उतारूंगा, देखें वीडियो- बुलंदशहर स्याना क्षेत्र में हुए बवाल मामले में रविवार सुबह बुलंदशहर पुलिस जीतू फौजी को लेकर स्याना कोतवाली पहुंची। जहां इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के संबंध में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस जीतू को घटनास्थल पर ले जाएगी। इससे पहले आरोपी जीतू फौजी को गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए एसएसपी एसटीएफ ने कहा है कि जम्मू स्थित आरआर यूनिट के अधिकारी फौजी को मेरठ लाकर एसटीएफ मेरठ की सुपुर्दगी में देकर गए हैं। उसके बाद ही एसटीएफ ने फौजी से पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के फायरब्रांड नेता का सबसे बड़ा खुलासा बता दें कि इससे पहले जीतू के बड़े भाई धर्मेंद्र मलिक जो खुद आर्मी जवान हैं का कहना है कि उनके भाई को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। धर्मेंद्र का कहना है कि उनका भाई जीतू इंस्पेक्टर के कत्ल में शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास सबूत हैं कि उनका भाई उस दिन घटना वाली जगह पर मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि वह मेरी मदद करें। धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि मैं अपने भाई को निर्दोष साबित करने के लिए यहां आया हूं और जब तक मैं उसे निर्दोष साबित नहीं करवा दूंगा तब तक ये वर्दी नहीं उतारूंगा। जीतू के भाई का कहना है कि जीतू को जिस वीडियो में पुलिस होना बता रही है वह जीतू का नहीं है। उसने एक दूसरा वीडियो दिया है, जिसमें जीतू बवाल के समय मौजूद है, लेकिन दोनों वीडियो में समानताएं दिखाई नहीं दे रही हैं। जीतू के भाई धर्मेंद्र का कहना है कि जीतू 19 नवंबर से 4 दिसंबर तक छुट्टी पर आया हुआ था। वह 3 दिसंबर को घर से निकल था। क्योंकि उसे 4 दिसंबर को रिपोर्टिंग करनी थी। उसने कहा कि बुलंदशहर पुलिस के सभी आरोप बेबुनियाद हैं।