बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर के खत्रीवाड़ा निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हैं। परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते ठंड से बचने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इसी वजह से रविवार को उनकी पत्नी छाया (24वर्ष) ने ठंड से तबीयत खराब होने की बात कही। वह उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया और दवाई दिलाकर वापस घर ले आया।
उसने बताया कि रात में एक बार फिर से ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के चार बच्चे हैं। तीन लड़कियां व सबसे छोटा बेटा चार माह का है। ठंड से मौत की सूचना पर तहसीलदार अमित कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दे कि इस वर्ष सर्दी ने पिछले 120 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में तो पारा 1 डिग्री तक जा पहुंचा है।