यह भी पढ़ें-
Shamli: कोरोना संक्रमित 11 वर्षीय बच्चे ने पीजीआई चंडीगढ़ ले जाते समय एम्बुलेंस में दम तोड़ा बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। प्रशासन ने नगर को हाईरिस्क हॉटस्पॉट में शामिल किया हुआ है। पांच जून से नगर के सभी बाजार बंद हैं और हॉटस्पॉट एरिया समेत सभी मोहल्ले सील हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना की चेन नहीं टूट रही है। वहीं, दूसरी बैंक शाखाओं, एटीएम व ग्राहक सेवा केंद्रों पर भीड़ लगी है। बैंक शाखाएं ऐसे स्थानों पर भी हैं जहां इलाके सील हैं। लगातार भीड़ से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व जहांगीराबाद कस्बे में एचडीएफसी बैंक शाखा में 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सिकंदराबाद नगर की सभी बैंक शाखाओं बंद कराने का निर्णय लिया है।
एसडीएम रविशंकर सिंह ने बताया कि हाईरिस्क एरिया में बने हॉटस्पॉट के साढ़े सात सौ मीटर की परिधि में नगर की अधिकांश बैंक शाखाएं आ रही हैं, जिन्हें जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक बंद कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में दनकौर रोड, पुराना जीटी रोड, छासियाबाड़ा, सिरौंधन रोड, रोडवेज बस स्टेंड, काजीबाड़ा, खत्रीबाड़ा स्थित सभी बैंक शाखाओं के अधिकारियों को आदेशों के संबंध में अवगत करा दिया है। बुधवार से नगर में सरकारी, निजी बैंक शाखाएं समेत एटीएम, ग्राहक सेवा भी अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। इसलिए मोबाइल एटीएम वैन से लेनदेन किया जाएगा।