एसपी देहात रईस अख्तर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसपी देहात रईस अख्तर भले ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हों।मगर एक बड़ा सवाल यह है के जनपद का एन्टी रोमियो स्क्वॉयड कहां सोया हुआ है, जो जनपद में छात्राओं को शोहदों की छेड़छाड़ से तंग होकर आत्महत्या करनी पड़ रही है। यह एक बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि सूबे की कमान संभालने के साथ ही बीजेपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया था । इस स्क्वॉयड का काम महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों पर कार्रवाई करके उनको सलाखों के पीछे डालना था। लेकिन ताजा हालात देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही बेटियों की सुरक्षा को लोकर कितने भी गंभीर क्यों न हो। मगर लगता नहीं है कि योगी की पुलिस को उनकी गंभीरता का ज़रा भी ऐहसास है।