कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग के बाद मची भगदड़, तनाव के बाद 15 गिरफ्तार बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात बुलंदशहर के खुर्जा नगर में अगवाल फाटक के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की आेर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली रफीक उर्फ पतंगा को जा लगी। गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर गया, जिसे पुलिस ने वहीं दबोच लिया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ।
ससुरालियों ने घर से भगाया तो 5 साल की बेटी के साथ भरी सर्दी में गेट के पर ही धरने पर बैठी बहू, देखें वीडियो- पुलिस ने उसकी तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन पकड़ने में सफलता नहीं मिल सका। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश रफीक उर्फ पतंगा पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उस पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। रफीक से पुलिस ने एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस, कारतूस के दो खाली खोके और एक डिस्कवर बाइक की बरामद की है।