करीब 22 हजार परीक्षार्थी बैठे परीक्षा में जनपद में रविवार को UPTET की परीक्षा में शहर में करीब 22 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। इनके लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। निरीक्षण में तीन मुन्ना भाई पकड़े। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में टीम को तेजेंद्र सिंह निवासी सलेमपुर अपने ही नाम के तेजेंद्र सिंह निवासी बरौनी थाना शिकारपुर के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ा गया। दूसरा मुन्ना भाई कपिल सिकंद्राबाद के एसएम इंटर कॉलेज में धरा गया। वह राहुल पंवार निवासी बुटाना कोतवाली सिकंदराबाद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या ये किसी संगठित गिरोह के सदस्य तो नहीं हैं।