भीषण सड़क हादसे में स्टेट बैंक की महिला मैनेजर की दर्दनाक मौत, पति गंभीर जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर पुलिस खुर्जा कोतवाली के ढाकर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार आए, जिन्हें पुलिस ने रुकन का इशारा किया, लेकिन वे पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश शरीफ के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 25 हजार का इनामी शरीफ थाना अरनियां के गांव रोहिन्दा मीरपुर का रहने वाला है। उस पर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी के साथ के संग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस शरीफ से पूछताछ करके दूसरे 25 हजार के इनामी पंगा की तलाश में जुटी है। वहीं आरोपी शरीफ को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।