scriptगोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया यूपी का ये जिला, एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी पस्त | 25 thousand prize crook arrested in Bulandshahr encounter | Patrika News
बुलंदशहर

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया यूपी का ये जिला, एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी पस्त

बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली

बुलंदशहरNov 03, 2018 / 09:33 am

lokesh verma

bulandshahr

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया यूपी का ये जिला, एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी पस्त

बुलंदशहर. यूपी में एनकाउंटर का दौर जारी है। मुजफ्फरनगर में हाल ही में हुई दो मुठभेड़ के बाद अब बुलंदशहर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 25 हजार का इनामी बदमाश शरीफ अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। इसी दौरान उनका बुलंदशहर पुलिस से आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस ने शरीफ को गोली मार दी। गोली लगते ही शरीफ वहीं गिर गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद पुलिस ने फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए काम्बिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार समेत कारतूस के साथ एक बाइक बरामद की है।
भीषण सड़क हादसे में स्टेट बैंक की महिला मैनेजर की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर पुलिस खुर्जा कोतवाली के ढाकर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार आए, जिन्हें पुलिस ने रुकन का इशारा किया, लेकिन वे पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश शरीफ के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह वहीं गिर गया। उसके गिरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि 25 हजार का इनामी शरीफ थाना अरनियां के गांव रोहिन्दा मीरपुर का रहने वाला है। उस पर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी के साथ के संग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस शरीफ से पूछताछ करके दूसरे 25 हजार के इनामी पंगा की तलाश में जुटी है। वहीं आरोपी शरीफ को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Hindi News / Bulandshahr / गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया यूपी का ये जिला, एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी पस्त

ट्रेंडिंग वीडियो