scriptगार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई, 50 लाख और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार | Mohit Rathore farewell with guard of honour CM Yogi to give 50 lakh and sarkari naukri UP News | Patrika News
बदायूं

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई, 50 लाख और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

UP News: जम्मू-कश्मीर में बदायूं के जवान मोहित राठौर वीरगति को प्राप्त हो गए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

बदायूंJul 29, 2024 / 09:30 am

Sanjana Singh

CM Yogi UP News
UP News: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के हमले में शहीद हुए मोहित सिंह राठौर का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और अंतिम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन के अफसरों के बीच सैन्य अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, सीएम योगी ने परिवार को 50 लाख देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने दी 50 लाख की आर्थिक सहायता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद बदायूं निवासी सेना के जवान मोहित राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद मोहित राठौर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
दरअसल, बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव सभा नगर निवासी मोहित सिंह राठौर जम्मू में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। रविवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर की यात्रा में बाइक सवार युवाओं ने राष्ट्र भक्ति के लिए रैली निकाली। पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पिता नत्थू लाल और शहीद मोहित सिंह राठौर की पत्नी रुचि रोते-रोते बेसुध हो गए।
यह भी पढ़ें

31 दिसंबर तक पूरा बन जाएगा राम मंदिर! नृपेंद्र मिश्रा बोले- स्टेटस जानने आया हूं

2017 में सेना में भर्ती हुए थे मोहित

शहीद मोहित अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। साल 2017 में मोहित में सेना में भर्ती हुए थे और उनकी तैनाती 57 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट में थी। पिछले दो साल से वह राष्ट्रीय राइफल यूनिट में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 27 जुलाई को कमकारी सेक्टर में सेना की टुकड़ी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने हमला किया और मुठभेड़ के दौरान जवान मोहित शहीद हो गए।

Hindi News / Budaun / गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई, 50 लाख और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो