पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी हैं कीर्ति कश्यप
घटना 13 अगस्त की है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैंजनी में कश्यप समाज के लोगों ने सामूहिक भंडारे का आयोजन कराया था। इसमें गांव के कई लोगों के साथ आंवला के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। गांव की शकुंतला पत्नी बसंत का कहना है कि आयोजन के दौरान कुछ लोगों ने सांसद की पुत्री को देखकर हो हल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह जाने लगीं।
पूर्व सांसद की पुत्री की गाड़ी के पीछे दौड़े आरोपी
आरोप है कि गांव के वीरेश, धनपाल, सोनू, आशीष, राजा, अनुज, नितिन, अभय प्रताप उर्फ कल्लू, चिंटू, मोनू, निक्की, विक्की, सनी और केशव उर्फ मिचलू गाली-गलौज करते हुए पूर्व सांसद की पुत्री की गाड़ी के पीछे दौड़े। शकुंतला ने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी उनके घर में लाठी-डंडे और तमंचे लेकर घर में घुस आए। उनके साथ मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर कई लोग आ गए। उन्होंने शकुंतला को बचाया। हमलावरों में अधिकांश दूसरी बिरादरी के बताए जा रहे हैं।
दूसरे पक्ष का आरोप , सांसद की बेटी के गनर ने की अभद्रता
इधर, दूसरे पक्ष के वीरेश का आरोप है कि वह भंडारा खाने गया था। इसी दौरान वहां पूर्व सांसद की बेटी के गनर ने उनके साथ अभद्रता कर दी। उसे मौके से भगा दिया। वह गांव के चौराहे पर पहुंचा था। तभी वहां सुखपाल, चिंटू, अनमोल, राजेंद्र, अनिल, संजीव, सुखराम और बसंत आ गए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लोकसभा चुनाव से चल रही है ठाकुर-कश्यप बिरादरी में कलह
मूसाझाग थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव में ठाकुर व कश्यप वोटर हैं। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस गांव से धर्मेंद्र कश्यप को ठाकुरों के वोट नहीं मिल सके। ठाकुर बिरादरी ने सांसद का अंदरखाने बहिष्कार कर दिया था। तभी से दोनों बिरादरियों में कलह चली आ रही थी।13 अगस्त को पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की पुत्री कीर्ति जब मुख्य अतिथि के रूप में भंडारे में पहुंचीं तो दूसरी बिरादरी के लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। जिस कारण उन्हें भंडारे से जाना पड़ा। इसी को लेकर गांव में दोनों बिरादरियों के बीच में तनाव फैल गया। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।