scriptहाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी…फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा | anti-national sloganeering Video viral on social media Case filed in Faizganj Behta police station Badaun | Patrika News
बदायूं

हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी…फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हथियार लहराते हुए देश विरोध नारेबाजी करने का मामला सामने आया है।

बदायूंOct 29, 2024 / 07:34 pm

Vishnu Bajpai

Video Viral: हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी...फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा

Video Viral: हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी…फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा

हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देश विरोध नारेबाजी करते युवक। सीन एक पहाड़ीनुमा मैदानी क्षेत्र का है। जहां लगभग आधा दर्जन से ज्यादा युवक देश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हथियार लहराते हैं। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। इसी बीच कैमरा दूसरी ओर घूमता है। यह सीन एक तालाब का है। इसमें तालाब के किनारे तीन बच्चे आर्मी की पोजीशन में मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं। यह स्क्रिप्ट पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हम किसी फिल्म की शूटिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है। इस मामले में फैजगंज बेहटा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पहले जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोशल मीडिया पर बदायूं जिले के फैजगंज थानाक्षेत्र का। इसकी जानकारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपियों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

रातों-रात करोड़पति बन गया ये बेरोजगार लड़का! बैंक खाते में पहुंचे पूरे 257 करोड़

साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर तीन बच्चे सेना की तरह मोर्चा संभाले दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर मामला आते ही इसपर जोर-शोर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। देवेश यादव नाम के एक यूजर्स ने लिखा “मुझे तो लगता है मीडिया आजकल सूखा गांजा फूंकने लगा है। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी आतंकी या अपराधी या देशविरोधी घोषित कर देता है। आजकल बच्चे और यूट्यूबर ऐसे कंटेंट शूट करते है, हो सकता है तो उनके किसी नाटक का शूट चल रहा हो? बच्चों के पहनावे और खड़े होने के co-ऑर्डिनेशन।”
वहीं प्रदीप कुमार नाम के एक दूसरे यूजर्स ने लिखा “सारे बच्चे नाबालिग दिख रहे हैं पर इनसे ऐसा करवाने वाले लोग बालिग ज़रूर होंगे। ऐसा घृणित देश विरोधी कार्य करने के जुर्म में सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।” बहरहाल बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन संदिग्धों को उठाया गया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Budaun / हाथों में हथियार, सिर पर साफा और देशविरोधी नारेबाजी…फिर तीन बच्चों ने संभाला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो