Kapil Sharma: ‘ज्विगाटो’ के ट्रेलर में ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा। कई जगह तो सीन्स इतने इमोशनल है कि आप अपने आंसू तक नहीं रोक पाएंगे। ट्रेलर की शुरुआत बाप-बेटे की बातचीत से शुरू होती है। इसके साथ ही फिल्म में मौजूद सभी रिश्तों को बड़े पर्दे पर बड़ी ही सहजता से परोसा गया है।
Oscars 2023 में राम चरण- जूनियर NTR ‘नाटू नाटू’ पर करेंगे लाइव परफॉर्म
फिल्म की कहानी – बेटा अपने फूड डिलीवरी करने वाले पापा को उनके मोबाइल में आए मैसेज को पढ़कर बताता है कि कस्टमर के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करने पर 10 रुपए एक्स्ट्रा मिलेगा। इसके अलावा, फिल्म में बाप-बेटे की बीच ये वाली बात – “पापा, ये फल है या सब्जी?”। पिता कहते हैं, “मुझे कैसे पता चलेगा, मैंने इसे कभी नहीं खाया” यह सभी बातें यकीनन आपको अंदर तक झकझोर देंगी।
देश और अब तो विदेश में भी सबसे पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का इसमें नॉन-कॉमिक रोल आपको बेहद पसंद आने वाला है। इसमें कपिल की एक्टिंग काफी दमदार है। उनकी बेतरीन परफॉर्मेंस आपको फिल्म के ट्रेलर में ही नजर आ जाएंगी। कॉमेडी के बाद अगर कपिल पर कोई थीम सूट की है तो वह है एक कॉमन मैन की। इस आम आदमी के अवतार में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी फिट बैठ हैं। ज्विगाटो को टोरंटो और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था और इसे ऑडियंस से अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज हुए 2 घंटे हुए हैं। इन 2 घंटों में कपिल की इस फिल्म को 66k व्यूज मिल चुके हैं।