फिल्म के विलेन रजा मुराद थे तो उनके और जीनत के बीच एक रेप सीन फिल्माया जाना था। लेकिन रजा ने जीनत को छूने से भी मना कर दिया। सभी ने रजा को समझाया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और सीन के लिए मना कर दिया। इसकी बड़ी वजह ये थी कि जीनत और रजा रियल लाइफ में रिश्तेदार हैं। रजा के ना मामने पर उनको समझाने की जिम्मेदारी खुद जीनत ने ली। जीनत ने रजा को समझाया कि बतौर एक्टर हमें रिश्ते नहीं बल्कि अपना काम देखना चाहिए। एक्टिंग के दौरान अभिनेता अपना किरदार निभाता है।
जीनत के ये कहने पर रजा मान गए और रेप सीन के तैयार हो गए। इसके बाद एक इंटरव्यू में रजा ने बताया था कि उन्हें फिल्म साइन करने से पहले इस सीन के बारे में बताया गया था लेकिन शूटिंग करते-करते ये बात उनके दिमाग से निकल गई थी। रजा के मुताबिक, जीनत के साथ फिल्माया गया ये सीन उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल सीन था।
आपको बता दें कि फिल्मों में हमेशा खलनायक के रोल में नजर आने वाले रजा असल में जिंदगी में बिल्कुल अलग हैं। उनको धर्म, प्यार मोहब्बत में बहुत विश्वास है। शादी, परिवार और संबंधों में उनकी गहरी आस्था है। 1982 की 2 मई को समीना रजा मुराद से उनका विवाह हुआ। तब से अब तक दोनों सुखी गृहस्थ-धर्म निभा रहे हैं।