scriptजहीर ने सोनाक्षी संग शादी के 3 महीने बाद ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कही ऐसी बात, बोले- खामोश बोलते ही… | zaheer iqbal after 3 month of marriage with sonakshi sinha told about shatrughan sinha reaction on their love | Patrika News
बॉलीवुड

जहीर ने सोनाक्षी संग शादी के 3 महीने बाद ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कही ऐसी बात, बोले- खामोश बोलते ही…

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: जहीर इकबाल ने शादी के 3 महीने बाद ससुस शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया कि जब वह पहली बार ससुर से मिले तो उनके रिएक्शन में वह घबरा गए थे।

मुंबईSep 28, 2024 / 11:22 am

Gausiya Bano

shatrughan sinha sonakshi sinha zaheer iqbal

सत्रुघ्न सिन्हा के बारे में जहीर ने कही ऐसी बात

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 3 महीने बीत चुके हैं। इस बीच जहीर ने ऐसी बात का खुलासा किया है, जिससे कपल के शादी को लेकर परिवार में मनमुटाव की खबरें क्लियर हो जाएंगी। जहीर इकबाल ने बताया कि जब वह सोनाक्षी का हाथ मांगने गए तो शत्रुघ्न सिन्हा की तरफ से उन्हें कैसा रिएक्शन देखने को मिला। दोनों की पहली मुलाकात कैसी थी, आइए जानते हैं।

जहीर ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहली मीटिंग का बताया रिएक्शन

जहीर इकबाल ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा से मिले तो उनके रिएक्शन से उनकी हालत खराब हो गई थी। वह बुरी तरह से डरे हुए थे। एक्टर ने कहा, “मैंने बहुत सारे मोनोलॉग बनाए थे। एक सीरियस और कॉमेडी। मैं हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहा था। मैंने शुद्ध हिंदी में बोलने की तैयारी भी की थी ताकि उन्हें इम्प्रेस कर सकूं। हालांकि, सारी तैयारियों के बावजूद जब मैं शत्रुघ्न सिन्हा से मिला तो बुरी तरह घबरा गया।”
यह भी पढ़ें

शादी के 92 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा ने बताया अपने ‘दिल का हाल’, फैंस बोले- ऐसे कैसे

shatrughan sinha zaheer iqbal

यह भी पढ़ें

इस एक्टर संग बनी ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना की जोड़ी, सोशल मीडिया पर मचाया गदर

जहीर ने आगे कहा कि कमरे में घुसते ही वह सब भूल गए और पहले 2-3 मिनट तक फंबल ही करते रहे। उन्होंने आगे कहा, “शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझे रिलैक्स फील करवाया और फिर हम दोनों दोस्त बन गए। उनकी एक पावरफुल इमेज है, जिससे लोग डरते हैं। मेरे दिमाग में भी उनकी वही इमेज थी। क्या पता खामोश बोल दें और मैं भाग जाऊं। लेकिन असल में मिलने पर माहौल कुछ और था। उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि डर लगता है, लेकिन एक बार उन्हें जानने पर आपको वह बहुत पसंद आएंगे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जहीर ने सोनाक्षी संग शादी के 3 महीने बाद ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कही ऐसी बात, बोले- खामोश बोलते ही…

ट्रेंडिंग वीडियो