क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इस तस्वीर में हेजल बेहद ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने बिना मेकअप की फोटो शेयर की है। बता दें कि उनकी ये तस्वीर उस वक्त की है जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेजल ने कैप्शन में लिखा, ‘ये उस वक्त की तस्वीर हैं जब मैं खुद को स्लिम दिखने के चक्कर में पूरा दिन भूखा रहती थी। इसके बावजूद मैं लोगों से हंस कर मिलती थी। उस दौरान मैं हमेशा अपनी तकलीफ को छुपाती थी।’
जानकारी के लिए बता दें कि हेजल भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं। युवराज सिंह और हेजल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2016 में शादी की।