script#10yearchallenge: इस किक्रेटर की पत्नी ने शादी के बाद किया 10 साल पुरानी बीमारी का खुलासा, कहा-दर्द में भी… | Yuvraj Singh wife actress Hazel Keechopen up about her depression | Patrika News
बॉलीवुड

#10yearchallenge: इस किक्रेटर की पत्नी ने शादी के बाद किया 10 साल पुरानी बीमारी का खुलासा, कहा-दर्द में भी…

हेजल सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं।
 
 

Jan 22, 2019 / 08:45 am

Preeti Khushwaha

Hazel Keech

Hazel Keech

इन दिनों #10yearchallenge का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। आम हो या खास हर कोई इस चैलेंज का भरपूर आनंद लेता दिखाई दे रहा है। अब ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पीछे कैसे रह सकते हैं। हर कलाकार अपनी पुरानी और नई तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक और नाम क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच का जुड़ गया है। हेजल ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हेजल की ये तस्वीर उस वक्त की है जब वह डिप्रेशन का शिकार थीं।

Yuvraj Singh wife actress Hazel Keech

क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इस तस्वीर में हेजल बेहद ही सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने बिना मेकअप की फोटो शेयर की है। बता दें कि उनकी ये तस्वीर उस वक्त की है जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेजल ने कैप्शन में लिखा, ‘ये उस वक्त की तस्वीर हैं जब मैं खुद को स्लिम दिखने के चक्कर में पूरा दिन भूखा रहती थी। इसके बावजूद मैं लोगों से हंस कर मिलती थी। उस दौरान मैं हमेशा अपनी तकलीफ को छुपाती थी।’

Yuvraj Singh wife actress Hazel Keech

जानकारी के लिए बता दें कि हेजल भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं। युवराज सिंह और हेजल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2016 में शादी की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / #10yearchallenge: इस किक्रेटर की पत्नी ने शादी के बाद किया 10 साल पुरानी बीमारी का खुलासा, कहा-दर्द में भी…

ट्रेंडिंग वीडियो