scriptअरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने बताया सौतन होने का दर्द | youtuber armaan malik wives sadness, first wife Payal Malik share her pain to having second wife kritika malik of her husband | Patrika News
बॉलीवुड

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने बताया सौतन होने का दर्द

Armaan Malik Youtuber: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने पहली बार खुलकर बताया की सौतन होने का क्या दर्द होता है। पायल ने बताया कि किस तरह से उनकी जिंदगी तकलीफों से भरी हुई…..

Jan 05, 2023 / 07:31 pm

Anju Chaudhary Bajpai

armaanmalikyoutuber.jpg

Armaan Malik Youtuber

Armaan Malik Wives: दो पत्नियों की वजह से फेमस हुए यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर कोई भी रो पड़ेगा। दरअसल, अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और इन दोनों का एक बेटा चीकू भी है। (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक (Kritika Malik) है जिनकी अभी प्रेगनेंसी की खबरें आईं थी। पायल ने बताया की उनके पति अरमान मलिन ने अचानक से ही दूसरी शादी कर ली थी और उनको इस बारें में कोई जानकारी नहीं थी। अरमान ने कृतिका से शादी करने के बाद उन्हें फोन पर बताया था कि उन्होंने कृतिका जोकि पायल की अच्छी दोस्त थी उनसे शादी कर ली है। इसके बाद पायल पहले तो बेहद परेशान हुई और उन्होंने अपना दिल मजबूत करके अरमान मलिक को कहा कि वह उनकी दूसरी पत्नी कृतिका को घर लेकर आ जाए। इसके बाद से पायल और कृतिका एक साथ एक ही घर में अरमान मलिक के साथ रह रहीं हैं। हाल ही मे यह खबरें भी आई थी कि पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों ही प्रेगनेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।

यह भी पढ़ें

कहां से और किस धर्म से बिलोंग करती हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड




पायल मलिका का खुलासा


पायल मलिक की इन बातों से उनका दर्द साफ झलक रहा है। (Payal Malik) ने कहा कि ‘जाहिर है दो शादियों में काफी तकलीफें होती हैं। हमें देखकर जो लोग दो शादियां करने के लिए सोच रहे हैं तो प्लीज ऐसा नहीं करिए। हमारी लाइफ काफी टफ थी। जिस तरह हमने निभा लिया शायद ऐसा और किसी का न निभा पाए तो हमें देख कर कोई और ऐसी गलती नहीं करिएगा।’

यह भी पढ़ें

डिप्रेशन की वजह से सुसाइड करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण ?



अरमान मलिक का सच

अरमान मलिक एक यूट्यूबर (Armaan Malik Youtuber) हैं और एक फिटनेस चैनल चलाते हैं, जहां वह अपनी फैमिली से जुड़ी चीजों को शेयर करते हैं। (Armaan Malik Wives) अरमान मलिक ने पायल से लव मैरिज की थी और इसके बाद उन्होंने कृतिका से भी लव मैरिज की थी। हाल ही में आई अरमान की दोनों पत्नियों के बेबी बंप की तस्वीरें चर्चा में थी। जहां इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

यह भी पढ़ें

फिल्में छोड़कर अब कॉमेडी गर्ल बन गई हैं विद्या बालन




यह भी पढ़ें

दीपिका के बाद उर्फी जावेद ने पहना भगवा रंग, लोगों ने कहा सुधर जा….



अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वो जल्द ही दो बच्चों के पिता बनने वाले है। उनकी पहली पत्नी पायल फिर से प्रेगनेंट है और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका पहली बार मां बनने जा रहीं हैं। अरमान और पायल का पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम चीकू है। यानी कि अब अरमान मलिक एक साथ तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं। खबर तो यह भी है कि अरमान की पहली पत्नी पायल ट्विन्स बच्चों को जन्म देने वाली है, जबकि उनकी दूसरी पत्नी एक बच्चे को जन्म देंगी।

यह भी पढ़ें

जींस फाड़कर ड्रेस पहने हॉट अंदाज में नजर आईं उर्फी जावेद



Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने बताया सौतन होने का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो