वाईआरएफ की तैयार फिल्में
यशराज फिल्म्स की जो फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, उनमें रणबीर कपूर और संजय दत्त की ‘शमशेरा’ शामिल है। हाल ही खबर थी कि यह सीधे ओटीटी पर उतारी जा सकती है। इस बैनर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ (परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर) भी काफी समय से तैयार पड़ी है। इसे 20 मार्च को सिनेमाघरों में उतारा जाने वाला था। इसके अलावा ‘बंटी और बबली 2’ (रानी मुखर्जी, सैफ अली खान) का प्रदर्शन 26 जून को होना है। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बन रही ‘जयेश भाई जोरदार’ (रणवीर सिंह, शालिनी पांडे) की शूटिंग फरवरी में पूरी हो गई थी।
स्वर्ण जयंती समारोह टला
यशराज फिल्म्स इस साल अपने 50 साल पूरे कर रही है। इस मौके पर मुम्बई में बड़े पैमाने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाने वाला था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। समारोह में कंपनी की तरफ से कुछ नई फिल्मों का ऐलान किए जाने के आसार थे।
प्रदर्शन सेक्टर की अनदेखी नहीं
सिनेमाघरों के मालिक कई दिनों से फिल्मों को सीधे ओटीटी पर उतारने का विरोध कर रहे हैं। उनसे सहमति जताते हुए यशराज फिल्म्स के सूत्रों ने कहा- ‘संकट के इस दौर में प्रदर्शन सेक्टर के हितों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। लॉकडाउन से उन्हें भी तगड़ा झटका लगा है। हम उनकी परेशानी और नहीं बढ़ाना चाहते।’
पीवीआर ने भी जताया विरोध
मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स के बाद पीवीआर ने भी फिल्मों के सीधे डिजिटल प्रीमियर पर विरोध जताया है। उसकी तरफ से जारी बयान में निर्माताओं से आग्रह किया गया है कि वे सिनेमाघर खुलने का इंतजार करें। फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने से प्रदर्शन सेक्टर लडख़ड़ा जाएगा।