scriptWar 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस | War 2 Update hrithik roshan said my legs are strong before dance with jr ntr | Patrika News
बॉलीवुड

War 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस

War 2 Update: ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।

मुंबईJan 13, 2025 / 03:22 pm

Priyanka Dagar

War 2 Update

War 2 Update

War 2 Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। अब फैंस को ऋतिक रोशन ने एक और बड़ी अपडेट दे दी है। जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, ऋतिक के साथ पहली बार जूनियर एनटीआर भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इससे पहले वॉर जो साल 2019 में आई थी उसमें टाइगर श्रॉफ थे। ये फिल्म बॉक्स पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब लगभग 5 साल बाद वॉर 2 आ रही है। इसी पर ऋतिक रोशन ने अपडेट दिया है।

‘वॉर 2’ पर दिया ऋतिक रोशन ने अपडेट (War 2 Update)

ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक मीटअप के वॉर 2 ( War 2) के बारे में बात की। ऋतिक से वॉर 2 को लेकर ही सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए अब बस एक चीज बाकी रह गई है जो है उनका और जूनियर एनटीआर का डांस ऑफ जो काफी खास होने वाला है जिसके लिए वो काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा “आशा करता हूं मेरे पैर मजबूत रहेंगे।” अब फैंस फिल्म में दोनों स्टार्स का डांस देखने का इंतजार कर रहे हैं। बेशक से डांस ऑफ बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोनों ही एक्टर दमदार डान्सर है। वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के साथ दमदार ट्रैक ‘जय-जय शिव शंकर’ पर डांस किया था , जिसके बाद वॉर 2 से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ थिरकते हुए देखना फैंस के लिए उत्साह भरा होने वाला है।
यह भी पढ़ें

श्रद्धा कपूर की चोरी आई सामने! फोन के वॉलपेपर पर दिखी राहुल मोदी संग ये फोटो

War 2 Update

वॉर 2 की कहानी का नहीं हुआ खुलासा (Hrithik Roshan War 2)

‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘वॉर 2’, यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ की छटवीं फिल्म है। फिल्म की शूटिंग होते हुए लगभग एक साल बीत चुका है। इसकी कहानी आखिर क्या होगी इसकी जानकारी भी किसी को नहीं लग पाई है। क्योंकि यश राज फिल्म्स इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं। वो फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / War 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो