शाहरुख खान को देखकर यश चोपड़ा समझ चुके थे कि उनकी रोमांटिक इमेज को सफलता मिल सकती है। शाहरुख खान ने एक अवॉर्ड शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने यश चोपड़ा को याद करते हुए कहा, ‘मैंने यश चोपड़ा के साथ फिल्म डर से शुरुआत की। इस फिल्म में मैंने एक बहुत बुरे लड़के का किरदार निभाया था। मैं फिल्म में लोगों को मार रहा था, बुरा बर्ताव कर रहा था। मुझे याद है जब यश जी मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि तू जब तक लवर बॉय प्ले नहीं करेगा न तेरा कुछ नहीं होगा।’
शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘मैं लवर बॉय नहीं बनना चाहता था। मैं रोमांस में बिल्कुल अच्छा नहीं हूं। मुझे ऐसा लगता था कि मेरा चेहरा फिल्मों में रोमांस के लिए नहीं बना है। लेकिन यश जी मुझसे कहते रहते थे कि जब तक तू लव स्टोरी नहीं करेगा, तेरा करियर नहीं बनेगा।’ शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने यश चोपड़ा की बातें सुनकर डर फिल्म साइन कर ली थी। बाद में इस फिल्म से शाहरुख को अपने करियर में आगे बढ़ने में काफी मदद मिली। शाहरुख खान का मानना है कि उनके करियर को बनाने में यश चोपड़ा का ही हाथ है।