हाल ही में वो अपने पनवेल फार्महाउस से पूरी टीम के साथ साइकिलिंग (Salman Khan Panvel Cycling) करते हुए दिखाई दिए थे। सलमान के साथ जैकलीन भी इसका मजा लेती हुई नजर (Salman and Jaqueline Cycling) आई थीं। आजकल सलमान लॉकडाउन के चलते पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं जहां वो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के कुछ लोगों के साथ इंजॉए कर रहे हैं। लॉकडाउन में जहां लोग घरों में बंद है, जिम नहीं जा पा रहे हैं वहां साइकिल चलाना उनकी फिटनेस (Cycling for Fitness) को बरकरार रख सकता है। सलमान भी खुद को फिट रखने के लिए इसका मजा ले रहे हैं।
सलमान को साइकिल से इतना प्यार (Salman Khan Loves Bicycle) है कि कई बार तो उनको फिल्म सेट पर भी उसी से जाते हुए देखा गया है। यहां तक कि सलमान को बारिश भी साइकिलिंग (Salman Cycling in Rain) करने से नहीं रोक पाई है। दबंग 3 की शूटिंग के दौरान सलमान भारी बारिश में साइकिल चलाते हुए गए थे। सलमान ने अपने साइकिलिंग लव को सिर्फ अपने तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि इसे शाहरुख को सिखा (Salman Khan Shah Rukh Khan Cycling) दिया था। एक बार वो शाहरुख के घर तक साइकिल से जा पहुंचे थे, उसके बाद दोनों का साइकिलिंग करते हुए वीडियो वायरल (Salman Shah Rukh Cycling Video Viral) हुआ था।
सलमान ने एक बार बताया था कि उन्होंने साइकिल चलाना तब सीखा जब उनके पिता ने पीछे से उसे चुपके से छोड़ दिया था। वो पैडल मारते हुए आगे चले गए और उनको पता नहीं चला कि कब वो इसे चलाने लगे।