scriptशर्मिला टैगोर 80 की उम्र में क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएंगी धमाल, एक्ट्रेस की फिल्म ‘आउटहाउस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज | Patrika News
बॉलीवुड

शर्मिला टैगोर 80 की उम्र में क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएंगी धमाल, एक्ट्रेस की फिल्म ‘आउटहाउस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

OutHouse Trailer Release: अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के लिए बड़ी चुनौती है। उनकी अपकमिंग फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या नहीं, देखना बाकि है…

मुंबईDec 06, 2024 / 09:44 pm

Saurabh Mall

OutHouse Trailer Out: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 14 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘आउटहाउस’ फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
2 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में नाना (मोहन अगाशे), आदिमा (शर्मिला टैगोर) और उनके पोते नील (जिहान होदर) की लाइफ पर रोशनी पड़ती है। तीनों अपने लापता पालतू पेट पाब्लो को खोजने के लिए निकलते हैं।
शर्मिला ने ‘आदिमा’ के रूप में एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह वर्सेटाइल अभिनेत्री हैं, जिनकी पर्दे पर उपस्थिति कहानी को और भी बेजोड़ बनाती है।

OutHouse-trailer-release
OutHouse-trailer-release

‘आउटहाउस’ के बारे में शर्मिला टैगोर ने खोले राज!

‘आउटहाउस’ के बारे में शर्मिला टैगोर ने बताया, “यह फिल्म एक खूबसूरत कहानी के रूप में हमें बताती है कि आपकी उम्र चाहे जो भी हो, जिंदगी हमेशा आपको एक सरप्राइज देने के लिए तैयार रहती है। नील और नाना के साथ आदिमा (शर्मिला के किरदार का नाम ) का सफर हंसी, सीख और ऐसे पलों से भरा है, जिसकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।“
“मुझे फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। मैं कुछ ही दिनों में 80 साल की हो जाऊंगी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने जीवन के इस पड़ाव पर ऐसी फिल्म करके कुछ शानदार और सार्थक किया।”

मूवी की खासियत: पारिवारिक फिल्म है ‘आउटहाउस’

फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर मोहन अगाशे ने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका आनंद आप परिवार के साथ ले सकते हैं। कहानी खूबसूरती के साथ संबंधों को खोजने पर है। जीवन में एक ऐसा पल भी आता है, जब हमें बदलाव को अपनाने और रिश्तों को संजोने की जरूरत होती है।
OutHouse-trailer-out
OutHouse-trailer-out
‘आउटहाउस’ का निर्माण डॉक्टर मोहन अगाशे ने और निर्देशन सुनील सुकथांकर ने किया है। फिल्म में शर्मिला टैगोर और मोहन अगाशे लीड रोल में हैं। फिल्म में जिहान होदर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी अहम रोल में हैं।
‘आउटहाउस’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आई थीं। फिल्म में शर्मिला के साथ लीड रोल में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा जैसे बेहतरीन सितारे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शर्मिला टैगोर 80 की उम्र में क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएंगी धमाल, एक्ट्रेस की फिल्म ‘आउटहाउस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो