scriptकौन हैं दिलजीत दोसांझ की मां, जो कॉन्सर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं, पहली बार Video आया सामने | who is diljit dosanjh mother sukhwinder kaur video viral with sister in manchester live concert | Patrika News
बॉलीवुड

कौन हैं दिलजीत दोसांझ की मां, जो कॉन्सर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं, पहली बार Video आया सामने

दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार वालों को दुनिया से रूबरू करवाया है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर की मां रोते हुए नजर आ रही हैं।

मुंबईSep 29, 2024 / 01:05 pm

Gausiya Bano

diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपने परिवार से दुनियावालों को वाकिफ कराया है। सिंगर अपनी मां और बहन को सामने आए हैं, जिसका वीडियो सामने आ गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत की मां सुखविंदर कौर अपने बेटे को गले लगाकर उनका माथा चूमती हैं और इस दौरान उनकी आंखें नम होती हैं। यह वीडियो देखने के बाद हर कोई भावुक हो गया है।

दिलजीत ने बहन का भी कराया परिचय

दिलजीत दोसांझ इस समय मैनचेस्टर में एक म्यूजिक प्रोग्राम के लिए गए हुए हैं। इस प्रोग्राम में दिलजीत ने पहली बार दुनिया वालों के सामने अपनी मां और बहन का परिचय कराया है। दिलजीत ‘दिल तेनु दे दित्ता मैं तां सोनेया, जान तेरे कदम च राखी हुई ए’ गाते हुए अपनी मां और बहन का परिचय कहा रहे हैं। बहन को मिलवाते हुए सिंगर कहते हैं, ‘मरना मैं तेरियां बहन च चन्न वे, सोहन तेरे प्यार दी मैं चक्की होई ए।’ इसके बाद दिलजीत बोले कि आज उनका परिवार भी यहां है।

11 साल की उम्र से घर से दूर हैं दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह उन्होंने 11 साल की उम्र में ही अपने परिवार का घर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, “जब मैं सिर्फ 11 साल का था तब मैं घर छोड़कर मामा जी के साथ लुधियाना रहने चला गया। मामा ने कहा कि उसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे पेरेंट्स ने मुझसे बिना पूछे हां कर दिया।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कौन हैं दिलजीत दोसांझ की मां, जो कॉन्सर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ीं, पहली बार Video आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो