बता दें, आवाज की दुनिया के जादूगर रहे अमीन सयानी को रेडियो की जान कहा जाता है। ऐसे में 40 से 45 साल पहले बिग बी मुंबई के रेडियो स्टूडियो में ऑडिशन देने गए थे। अमिताभ बच्चन बिना अप्वॉइंटमेंट लिए ही सयानी से मिलने चले गए थे जिस वजह से सयानी ने उनसे मिलने से मना कर दिया और बिना आवाज सुने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। फिर जब अमीन सयानी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद देखी, तब उन्हें उनकी बेमिसाल आवाज का अंदाजा हुआ और अपनी गल्ती का एहसास हुआ था।