scriptजब परवीन ने कहा- अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं? | When Parveen babi said, Amitabh Bachchan want to kill them? | Patrika News
बॉलीवुड

जब परवीन ने कहा- अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं?

4 अप्रैल 1949 को एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन बॉबी की जिंदगी किसी रहस्यमयी फिल्म से कम नहीं थी…

Apr 04, 2016 / 02:02 pm

dilip chaturvedi

parveen babi

parveen babi

मुंबई। बॉलीवुड भी एक अजीब इंडस्ट्री है। रील की तरह यहां के रीयल लाइफ में भी अनगिनत रहस्य छिपे हुए हैं। जब किसी रहस्य पर से पर्दा उठता है, तो न सिर्फ दर्शक, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। ऐसे ही कई रहस्यों से भरी पड़ी थी अभिनेत्री परवीन बाबी की जिंदगी…। चार अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में जन्मी परवीन बाबी ने रहस्यमय जीवन जिया। उनकी जिन्दगी हमेशा तन्हाई में बीती और मौत भी गुमनाम मिली। इस अभिनेत्री के जीवन के कुछ रहस्य उजागर हुए, तो कई उनकी मौत के साथ ही हमेशा-हमेशा के लिए दफन हो गए। कुछ साल पहले परवीन से जुड़े एक बड़े रहस्य पर से महेश भट्ट ने परदा उठाया था। उन्होंने खुलाया किया था कि अमिताभ बच्चन, परवीन को जान से मारना चाहते थे। 

गौरतलब है कि महेश और परवीन बाबी का अफेयर भी खूब चचाओं में रहा। दोनों का अफेयर तीन साल तक चला था। खबरें थीं कि दोनों लिव इन में थे, लेकिन इस प्यार को मंजिल नहीं मिली। साल 2014 में फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर को दिए साक्षात्कार में महेश भट्ट ने एक्ट्रेस परवीन बाबी से अपने रिश्ते, प्यार और उनको तन्हा छोड़ देने की पूरी कहानी बयां की थी। इस दौरान उन्होंने परवीन की जिंदगी और उनकी मौत पर दुख भी जताया था। उन्होंने बताया कि बीमारी के चलते परवीन की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि वो अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन समझने लगी थीं। यह बात 1980 की है। फिल्म शान का टाइटल सॉन्ग फिल्माया जाना था। अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, बिंदु और परवीन बाबी सेट पर मौजूद थे। गाना शूट होना शुरू ही हुआ था कि परवीन ने एकाएक शूटिंग करने से मना कर दिया। दरअसल, गाने के दौरान उन्हें एक झूमर के नीचे खड़े होकर सीन करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने अमिताभ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन पर झूमर गिराकर मारना चाहते हैं। अमिताभ के साथ इस साजिश में फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी शामिल हैं। परवीन के आरोपों के बाद शूटिंग रोक दी गई और उन्हें वहां से हटाया गया। परवीन के आरोपों से पूरी फिल्म इंडस्ट्री अचंभित थी। 


इसके बाद उन्हें डॉक्टरों को दिखाया गया। कुछ दिन बाद रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी है। तमाम इलाज के बावजूद परवीन की ये बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी। उनके दिल में ये डर बैठ गया था कि कोई उन्हें मारना चाहता है। इतने साल गुजर जाने के बाद अब भी एक सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ कि आखिर परवीन को अमिताभ से ही क्यों डर लग रहा था? उन्हें इस बात का डर क्यों सता रहा था कि अमिताभ उन्हें जान से मारना चाहते थे? ऐसा क्या हुआ था अमिताभ और परवीन के बीच कि वो अमिताभ को अपना दुश्मन मानने लगी थीं। असल में इस तरह के सवाल इसलिए भी उठते हैं कि उनकी जिंदगी में और भी कई पुरुष रहे हैं। बीमारी में उनमें से किसी का नाम उन्होंने क्यों नहीं लिया? बहरहाल, यह सवाल हमेशा एक सवाल ही रहेगा, जिसका कभी कोई उत्तर नहीं मिल सकता।


चरित्र से शुरू हुआ कॅरियर...
परवीन बाबी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उन दिनों वह अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही रही थीं। उसी दौरान प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक बीआर इशारा की नजर उन पर पड़ी। उस वक्त उन्होंने मिनी स्कर्ट पहन रखी थी और हाथ में सिगरेट था। इशारा उनके इस लुक से इतने प्रभावित हुए कि अपनी फिल्म चरित्र में उनको साइन कर लिया। इस तरह बतौर अभिनेत्री परवीन बाबी की 1973 में रिलीज फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में पदार्पण हो गया। फिल्म चली नहीं, लेकिन परवीन बाबी चल निकलीं।

अफेयर्स…
बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में ही परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। अपने करीब तीन साल के कॅरियर में परवीन को तीन आदमियों के साथ जोड़ा गया और बदकिस्मती से तीनों शादीशुदा थे। शादीशुदा लोगों की ओर झुकाव रखने की वजह से परवीन को इंडस्ट्री में अलग नजरों से देखा जाता था। अपनी दूसरी ही फिल्म धुएं के दौरान वह डैनी डोंगजप्पा को अपना दिल दे बैठीं। हालांकि यह अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला। डैनी से हुए ब्रेकअप ने परवीन को काफी दर्द पहुंचाया।


Parveen babi Motion Poster

जिंदगीभर सच्चे प्यार की तलाश में भटकतीं परवीन बाबी 22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। परवीन के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार पिछले दो दिनों से पड़े हुए थे। बताया जाता है कि परवीन बाबी की मौत 20 जनवरी को ही हो गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब परवीन ने कहा- अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो