scriptकेकेआर जीती तो गौरी को किया किस, शाहरुख खान ने रिक्रिएट किया 10 साल पुराना पोज | When KKR won, Shahrukh Khan kissed Gauri and recreated a 10 year old pose | Patrika News
बॉलीवुड

केकेआर जीती तो गौरी को किया किस, शाहरुख खान ने रिक्रिएट किया 10 साल पुराना पोज

कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल मुकाबला 10 साल बाद जीत टूर्नामेंट अपने नाम किया। जीत के इस खास मौके पर शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए। उन्होंने पूरी टीम समेत जश्न मनाया। शाहरुख 10 साल बाद पुराना पोज रिक्रिएट करते दिखाई दिए।

मुंबईMay 27, 2024 / 01:39 pm

Prateek Pandey

KKR Wins IPL 2024

KKR Wins IPL 2024

शाहरुख खान की टीम के आईपीएल मैच जीतने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वो क्रिकेट के मैदान पर जश्न मनाते नजर आए।

तबीयत बिगड़ी फिर भी टीम के साथ खड़े रहे

शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर ने पूरे दस सालों बाद ये कारनामा करके दिखाया है। केकेआर की पूरी टीम ने फाइनल जीतने के बाद जबरदस्त खुशी मनाई। शाहरुख खान अपनी टीम को भरपूर सपोर्ट करते नजर आए थे। हाल ही में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान हीट वेव का भी शिकार हो गए थे। हालत ये हो गई कि अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद ही शाहरुख अपनी टीम को सपोर्ट करने फैमिली के साथ पहुंचे और जीत के बाद खुशियां मनाईं।
यह भी पढ़ें

IPL 2024 Final से पहले गौतम गंभीर को शाहरुख खान ने ऑफर किया ब्लैंक चेक, जानें क्यों?

रिक्रिएट किया 10 साल पुराना पोज

शाहरुख केकेआर के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिखाई दिए। वहीं वायरल हुई तस्वीरों में शाहरुख खान 10 साल पुराना पोज एक बार फिर रिक्रिएट करते दिखाई दिए। सामने आई इस तस्वीर में शाहरुख केकेआर खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने रिंकू सिंह को गले लगाया और पत्नी गौरी को किस करते हुए दिखाई दिए।
IPL

Hindi News / Entertainment / Bollywood / केकेआर जीती तो गौरी को किया किस, शाहरुख खान ने रिक्रिएट किया 10 साल पुराना पोज

ट्रेंडिंग वीडियो