scriptसलमान को किस करने से मना कर चुकीं हैं यह अभिनेत्री, फिर सलमान ने खाई थी ऐसी कसम | when bhagyshree refused to kiss salman khan | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान को किस करने से मना कर चुकीं हैं यह अभिनेत्री, फिर सलमान ने खाई थी ऐसी कसम

सलमान और भाग्यश्री के किस सीन को लेकर अक्सर यह कहा जाता आया है कि एक्टर ने ही फिल्म में भाग्यश्री को किस करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यह सच नहीं है।

Feb 24, 2022 / 11:25 pm

Sneha Patsariya

salman khan
सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) निर्देशित फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। जी हाँ और यह फिल्म में नजर आईं अदाकारा भाग्यश्री (Bhagyashree) रातों-रात मशहूर हो गईं थीं। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री (Bhagyashree) ने जो मुकाम हासिल किया वह कोई ना कर सका। भाग्यश्री (Bhagyashree) को लोग बहुत पसंद करते हैं और आज भी वह कमाल लगती हैं। वह अपने करियर में काफी सुपरहिट हुईं हैं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान संग रोमांस किया लेकिन उन्होंने सलमान को किस करने से मना कर दिया था। जी हाँ, फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के बीच एक किसिंग सीन है, जो कि शीशे की मदद से शूट हुआ है। हम आज बात करेंगे फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जुड़े एक किस्स की।
bhagyashree_ji.jpg
एक बात तो आप हमेशा सुनते आए होंगे कि सलमान खान बड़े पर्दे पर कभी भी किस सीन नहीं देते है। जब किस सीन की बात होती है तो फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का भी जिक्र होता है। इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के बीच एक किसिंग सीन है, जो कि शीशे की मदद से शूट हुआ है. इस सीन को लेकर अक्सर यह कहा जाता आया है कि सलमान खान ने ही फिल्म में भाग्यश्री को किस करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यह सच नहीं है।
यह भी पढ़ें

जब नशे में धुत मंगेतर ने पूजा भट्ट की कर दी थी पिटाई, करवानी पड़ी थी सर्जरी

एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर की थीं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि दरअसल, भाग्यश्री ने ही किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था। सलमान खान ने कहा था कि मुझे पता चला कि किसिंग सीन करना है। मैंने कहा कि सूरज बाबू मैं ये कैसे करूंगा, क्योंकि मैं तो बहुत असहज हूं इसमें। तब सूरज जी ने कहा कि तुम असहज हो और वह (भाग्यश्री) तो सीधा मना कर रही हैं करने से।
यह भी पढ़ें

इस एक्ट्रेस की वजह से ऋषि कपूर को संजय दत्त पीटने पहुंचे थे उनके घर, नीतू सिंह ने किया बीच बचाव

https://youtu.be/pt2lGR6kRZ4
तो वहीं भाग्यश्री ने बताया कि उस वक्त वो मात्र 18 साल की थीं और अपने बॉयफ्रेंड से बेहद प्यार करती थीं, उनकी शादी भी जल्द ही होने वाली थी। शादी से पहले उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी किसी लड़के को गले नहीं लगाया था। ऐसे में डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म के एक सीन के बारे में बताया जिसमें उन्हें सलमान खान को गले लगाना था, इस सीन को सुनते ही भाग्यश्री घबरा गईं और वह फूट-फूट कर रोने लगीं। भाग्यश्री ने बताया कि डायरेक्टर और सलमान खान ने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आधे घंटे तक ढूंढा और अब सोचिए जब भाग्यश्री ने सलमान खान को गले लगाने से मना कर दिया तो किसिंग सीन करना तो बहुत दूर की बात थी। ऐसे में सूरज बड़जात्या को इस सीन को फिल्माने के लिए सलमान और भाग्यश्री के बीच शीशे की एक दीवार लगानी पड़ी। सलमान ने खुद भाग्यश्री को इस सीन को फिल्माने के लिए रिक्वेस्ट की थी।
वो दिन है और आज का दिन सलमान ने अपना नो-किसिंग क्लॉज़ नहीं तोड़ा। फिल्म मैंने प्यार किया के बाद ही सलमान ने यह फैसला कर लिया था कि वे कभी भी किसी मूवी में किस या लिपलॉक सीन नहीं देंगे। इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि सलमान फैमिली पर्सन हैं और उनकी हमेशा से यही इच्छा रही है कि उनकी फिल्में लोग फैमिली के साथ बैठकर देख सकें। हद तो ये है कि सलमान अपने प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मों में भी किसिंग सीन को बर्दाश्त नहीं करते हैं। सलमान खान को फिल्म टाइगर जिंदा है में कटरीना को किस करना था लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान को किस करने से मना कर चुकीं हैं यह अभिनेत्री, फिर सलमान ने खाई थी ऐसी कसम

ट्रेंडिंग वीडियो