दरअसल, अनुष्का शर्मा को लगा कि विराट कहीं खो गए हैं। ऐसे में जब विराट उनके पास पहुंचे तो वो उनसे गुस्सा हो गईं। ये पूरा किस्सा खुद विराट कोहली ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर सुनाया था। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों लाइव आए थे। ऐसे में कोहली ने उन्हें भूटान का मजेदार सुनाया।
सुनील छेत्री ने विराट कोहली से पूछा कि भूटान में ऐसा क्या हुआ था कि आप अपनी बीवी को छोड़कर भाग निकले थे। जिसके बाद विराट ने कहा, ‘हम भूटान गए थे और बाइक पर निकले थे। हम दोनों साथ में बाइक चला रहे थे, तभी बीच में कुछ भीड़ नजर आई, उसमें से किसी ने कहा कि अरे यह तो विराट जैसा लग रहा है, फिर मुझे पता नहीं क्या सनक सवार हुई कि मैंने तेजी से अपनी बाइक दौड़ाई।’
विराट ने आगे बताया, ‘मैं ऐसे भागा जैसे कोई रेस खत्म करनी है। इसके बाद मैं जब काफी आगे निकल गया, तो मैंने पीछे मुड़कर देखा तो अनुष्का नजर नहीं आई। हमारे साथ एक गाड़ी चल रही थी, कि हम जब थकें तो बाइक इसमें रखकर गाड़ी से आगे निकलें। फिर पता चला कि अनुष्का पीछे गाइड के साथ हैं, मैंने यू-टर्न मारा और पीछे अनुष्का के पास पहुंचा। अनुष्का रुकी नहीं, मैं उनके बगल-बगल में बाइक चलाकर उनसे बात कर रहा था कि पता नहीं चला कि कब आगे निकल गया। अनुष्का मेरे से बात ही नहीं कर रही थीं। वो ऐसे बर्ताव कर रही थीं कि कोई रोडसाइड उन्हें परेशान कर रहा है।’ विराट ने हंसते-हंसते कहा, ‘अच्छा हुआ कोई सिक्योरिटी वाला नहीं आ गया।’