एक कार्यक्रम के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि तीन साल पहले उन्हें श्रीनगर में घुसने नहीं दिया गया था। वो इस जगह अपनी बहन से मिलने गए थे साथ ही इस जगह पर आकर वो वहां झंडा फहराकर लोगों का मनोबल बढ़ाना चाहते थे
अनुपम ने बताया कि इस बात से अनुपम खेर बहुत दुखी हुए थे। उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था और वहां से बाहर नहीं निकलने दिया। हालांकि एयरपोर्ट पर उनसे मिलने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कुछ जवान पहुंचे थे।धारा 370 हटने पर अनुपम खेर कहा कि मुझे दुख है कि ऐसा होने में 70 साल लग गए। वो बात अलग है कि कश्मीरी पंडितों को निकाल दिया गया था। इसे हटाना देश हित में है।
बता दें कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पूरी दुनिया को प्रभावित करने के बाद अनुपम खेर, देव पटेल, आर्मी हैमर और नाजनीन बोनादी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म होटल मुंबई अब भारत में अगले महीने रिलीज होने जा रही है। एंथोनी मारस द्वारा निर्देशित ये फिल्म वर्ष 2008 में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों के दौरान सामने आयी अदम्य मानवीय भावनाओं की सच्ची कहानी है।