रियलिटी शो पर किए थे खुलासे:
अनिल कपूर अपनी भाभी श्रीदेवी की बहुत इज्जत करते थे। श्रीदेवी की मौत के बाद एक शो के दौरान अनिल कपूर ने श्रीदेवी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थीं। दरअसल, अनिल कपूर, जितेंद्र के साथ रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे। इस स्पेशल एपिसोड में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई थी।
किए थे ये खुलासे:
इस शो के दौरान अनिल कपूर ने श्रीदेवी को लेकर कई बातें बताई थीं। उन्होंने बताया था कि वो जब भी अपनी भाभी श्रीदेवी से मिलते, उनके पैर छूते थे और जब भी वो ऐसा करते थे श्रीदेवी को अच्छा नहीं लगता था। साथ ही उन्होंने कहा था कि एक आर्टिस्ट होने के तौर पर वे खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि श्रीदेवी जी के साथ काम किया। उन्होंने कहा था, ‘मेरे करियर में उनका भी बहुत सपोर्ट रहा। वो बहुत ही टैलेंटेड थीं जो स्क्रीन पर आते ही अपना जादू बिखेर देती थीं। हमें उन्हें कभी दुखी होकर याद नहीं करना चाहिए, हमें तो उनकी आर्ट, उनके काम को लेकर सेलिब्रेट करना चाहिए।’
इन फिल्मों में साथ नजर आए थे:
बता दें कि अनिल के साथ श्रीदेवी ने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लम्हे’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘जुदाई’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि श्रीदेवी ने अनिल के भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी।