जब गुस्से में सुनीत दत्त ने बेटे संजय दत्त के मुंह से निकलवा लिया था खाने का निवाला
सुनील दत्त अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह बेटे संजय दत्त पर अपनी जान छिड़कते थे। लेकिन एक बार उन्हें इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने संजय दत्त के मुंह से खाने के निवाला निकलवा दिया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त अब भले ही इस दुनिया में नहीं हों लेकिन उन्हें हमेशा उनके शानदार काम के लिए याद किया जाता है। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों दिलों में जगह बनाई थी। सुनील दत्त का फिल्मी करियर सफल रहा था। फिल्मों के साथ-साथ राजनीति के मैदान में भी उन्होंने सफल पारी खेली थी। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहे। ये तो सभी जानते हैं कि सुनील दत्त अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह बेटे संजय दत्त पर अपनी जान छिड़कते थे। लेकिन एक बार उन्हें इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने संजय दत्त के मुंह से खाने के निवाला निकलवा दिया था।
दरअसल, संजय दत्त ने फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील दत्त संजय दत्त के साथ काफी सख्ती से पेश आते थे। संजय दत्त ने एक बार फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि एक बार सुनील दत्त से पूछे बगैर वह लंच ब्रेक पर चले गए थे, जिसकी वजह से वह काफी भड़क गए थे।
संजय दत्त ने बताया कि वह फिल्म के सेट पर अपने पिता को ‘सर’ कहकर बुलाते थे। संजय दत्त ने कहा, ‘जब हम रॉकी फिल्म के लिए काम कर रहे थे तो ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा टास्क रहा। खास तौर पर तब जब पिता फिल्म के डायरेक्टर हों। हमारे पास लंच ब्रेक के लिए भी वक्त नहीं हुआ करता था। एक बार उनके असिस्टेंट फारूख भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहा कि हमारे पास लंच ब्रेक का समय नहीं है लेकिन आप जा सकते हो और खाकर आ सकते हो। तो मैं चला गया।’
संजय दत्त ने आगे बताया, ‘मैं टेबल पर बैठ रखा था। मैं खाना खा ही रहा था कि सेट पर शॉट रेडी हो गया। पापा शॉट के लिए तैयार थे। इतने में उन्होंने मेरे लिए पूछा कि मैं कहां हूं। उन्हें किसी ने बताया कि मैं लंच करने के लिए गया हूं। ये सुनते ही डैडी बहुत गुस्से में आ गए थे। उन्होंने गुस्से में कहा कि उसे अभी बुलाकर लाओ। मुझे बताया गया कि शॉट रेडी है और मैं टेबल पर बैठ कर खा रहा हूं, ये सुनते ही मैं खाना छोड़ कर उनके पास पहुंचा।’
इसके बाद संजय दत्त ने कहा, ‘जैसे ही मैं सेट पर आया तो डैड मुझपर सबके सामने चिल्लाने लगे। मुझे उन्होंने गुस्से में पूछा किसने कहा तुमको कि जाओ और लंच करो जाकर? क्या ये कोई वक्त है खाना खाने का? मेरे डैड ने मुझसे उस वक्त कहा कि ‘ये मत सोचना कि तुम यहां सुनील दत्त के बेटे हो। समझे।’