आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा था, मैं एक घाटी के किनारे पेड़ के नीचे बैठा हूं। समुद्रतल से करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर हूं। अम्मी, इरा और जुनैद मेरे बगल में हैं। शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं।
फिल्म ‘कंतारा’ के लिए एक्टर ने छोड़ा नॉन वेज
इसके बाद उन्होंने इसी ब्लॉग में सफाई दी थी कि शाहरुख उनके पालतू कुत्ते का नाम है। उन्होंने लिखा था, इससे पहले कि आप किसी निष्कर्ष पर निकलें, शाहरुख हमारे कुत्ते का नाम है। यह घटना आमिर खान की फिल्म गजनी आने के वक्त हुई थी।उन्होंने ये भी बताया था कि मैंने यह नाम नहीं रखा। यह हमारे घर के केयरटेकर का कुत्ता है। शायद शाहरुख कुछ साल पहले इस घर में शूटिंग कर रहे थे। केयरटेकर ने उसी दिन कुत्ता खरीदा और नाम शाहरुख रख दिया। ब्लॉग के आखिर में आमिर ने लिखा था कि शाहरुख एक बार फिर से मेरा अटेंशन चाह रहा है। उसमें काफी बदबू आ रही है, उसे नहाने की जरूरत है। हालांकि बाद में आमिर खान ने बाद में माफी भी मांग ली थी कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहते थे।