यह वेब सीरीज हिंडोल सेनगुप्ता की किताब ‘द मैन हू सेव्ड इंडिया’ पर आधारित है। खबरों के अनुसार इस वेब सीरीज को हिंडोल सेनगुप्ता की किताब के इर्द-गिर्द ही बनाया जाएगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल बन रही इस वेब सीरीज की जानकारी पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा दी गई है।
खबरों के अनुसार इसकी कहानी एक साधारण से लड़के की है जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, यही लड़का आगे चलकर कैसे ‘सरदार’ के नाम से मशहूर हो जाता है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस वेब सीरीज में देश की आजादी की लड़ाई और वल्लभ भाई द्वारा कैसे उस समय का सबसे कठिन वकालत का एग्जाम क्रैक किया गया यह भी दिखाया जायेगा। आपको बता दें कि बोहरा ब्रदर्स और करम मीडिया इससे पहले फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘तनु वेड्स मनु’ से भी जुड़ चुके है।