scriptWATCH – ‘1982-अ लव मैरिज’ का ट्रेलर जारी | WATCH - 1982- A Love Marriage released trailer | Patrika News
बॉलीवुड

WATCH – ‘1982-अ लव मैरिज’ का ट्रेलर जारी

निर्देशक सुधीर मिश्रा के सहायक प्रशांत एम. गोरे ने गुरुवार को अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘1982-अ लव मैरिज’ का ट्रेलर जारी किया।

Jan 29, 2016 / 04:40 pm

राखी सिंह

love

love

मुंबई। जाने-माने निर्देशक सुधीर मिश्रा के सहायक प्रशांत एम. गोरे ने गुरुवार को अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘1982-अ लव मैरिज’ का ट्रेलर जारी किया।

प्रशांत ने यहां एक समारोह में फिल्म के कलाकारों का परिचय कराते हुए संवाददाताओं को बताया, फिल्म को इस तरह से फिल्माया गया है कि यह 1980 के दशक का अहसास कराती है। उन्होंने कहा, हमने इस फिल्म से उन दर्शकों को निशाना बनाया है, जो इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि लव मैरिज सफल रहती है या अरेंज मैरिज सफल रहती है। हमने इसमें इन दोनों विवाह के परिणामों को दिखाया है।

फिल्म के मुख्य कलाकार अमित कुमार शर्मा ने कहा, आज बड़ी संख्या में तलाक हो रहे हैं। कोई भी शादी टिक नहीं रही है। 1980 के दशक में केवल अरेंज मैरिज होती थीं और वह सफल भी होती थीं। शिव कुमार शर्मा निर्मित यह फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी।




Hindi News / Entertainment / Bollywood / WATCH – ‘1982-अ लव मैरिज’ का ट्रेलर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो