scriptEmergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से संजय गांधी का फर्स्ट लुक आया सामने | vishak nair to play Sanjay Gandhi role in Kangana Ranaut's Emergency Movie first look revealed | Patrika News
बॉलीवुड

Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से संजय गांधी का फर्स्ट लुक आया सामने

Emergency Movie: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से अब तक कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अब संजय गांधी के किरदार को लेकर नया पोस्टर आया है। जानिए कौन एक्टर कंगना की इस फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभा रहा है।

Sep 13, 2022 / 08:35 pm

Shweta Bajpai

vishak nair first look from kangana ranaut emergency

vishak nair first look from kangana ranaut emergency

Kangana’s Film Emergency: बॉलीवुड की फेमस एक्टर्स कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इंदिरा गांधी जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के अब तक कंगना समेत कई एक्टर्स के फस्ट लुक सामने आ चुके हैं। इस फिल्म का अब नया पोस्टर सामने आया है जो एक्टर विशाक नायक का है। विशाक फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभा रहे हैं जो इंदिरा गांधी के बेटे थे। पोस्टर में आपको विशाक चश्मा पहने और कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं। कंगना ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर की है।
कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

कंगना ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में आपको विशाक चश्मा पहने और कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। कंगना रनौत ने विशाक नायर का इमरजेंसी का फस्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- ‘ पेश है संजय गांधी के किरदार में टेलेंट के पावरहाउस विशाक नायर। संजय गांधी, जो इंदिरा की आत्मा थे, जिसे उन्होंने बहुत प्यार किया और फिर खो दिया’।


https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1569638058701758464?ref_src=twsrc%5Etfw
विशाक नयार ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘संजय गांधी की भूमिका निभाने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कंगना रनौत के निदेशन में बन रही इस फिल्म और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। पोस्टर में एक्टर विशक का लुक संजय गांधी से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो हुआ जारी, भड़के फैंस बोले- ‘बंद करो ये सीरियल’

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1569639542289997824?ref_src=twsrc%5Etfw
2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

विशाक नायर मलयालम सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं। उनका ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही उनका ये लुक जनता को बहुत पसंद आ रहा है। कंगना रनौत के इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स की बारिश हो रही है। वही ‘इमरजेंसी’ से इससे पहले मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर का लुक सामने आ चुके हैं।

फिल्म में श्रेयस तलपड़े भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण, महिमा चौधरी भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम की भूमिका में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ही कर रही हैं। विशाक इस फिल्म के जरीए बॉलीवुड डेब्यू है। ये फिल्म साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 16: इस बार बिग बॉस के घर में नहीं होगी कोई पाबंदी!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से संजय गांधी का फर्स्ट लुक आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो