scriptVirat Kohli सुनील छेत्री से कर रहे थे लाइव चैट, Anushka Sharma ने पीछे से पति को कहा- झूठा | Virat Kohli was having a live chat with Sunil Chhetri, Anushka Sharma | Patrika News
बॉलीवुड

Virat Kohli सुनील छेत्री से कर रहे थे लाइव चैट, Anushka Sharma ने पीछे से पति को कहा- झूठा

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने और फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए बातचीत की।

May 18, 2020 / 06:22 pm

Sunita Adhikari

anushka_sharma_virat_kohli.jpg

Anushka Sharma Virat Kohli

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण सभी बड़े सेलिब्रिटीज इन दिनों घर पर ही हैं और सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए बातचीत की। इस लाइव सेशन के दौरान एक बार फिर अनुष्का शर्मा की एक बात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, लाइव सेशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने Virat Kohli को झूठा कहा। अब अनुष्का ने अपने पति को लाइव सेशन के दौरान झूठा क्यों कहा, ये हम आपको बताते हैं। बातचीत के दौरान सुनील छेत्री ने विराट को बताया कि एक बार जब वह अनुष्का की फिल्म शूटिंग देखने के लिए गए थे, लेकिन पांच मिनट बाद ही वह सो गए। सुनील कहते हैं कि अनुष्का आपका टेस्ट मैच तक देखती हैं, वह भी तब जब आप बैटिंग नहीं कर रहे होते हो और आप पांच मिनट में ही सो गए। सुनील की इस बात पर विराट कोहली सफाई दे रहे होते हैं कि मैं वहां रात में पहुंचा था और सीधे शूट देखने के लिए चला गया था। जिसके चलते मुझे जेट लग गया था। विराट ये बोलते ही हैं कि पीछे से अनुष्का शर्मा की आवाज आती है- झूठा।
अनुष्का की बात सुनते ही सुनील छेत्री जोर-जोर से हंसने लगे। इसके बाद विराट बताते हैं कि वह उस दिन होटल सोने के लिए नहीं गए थे। बल्कि वह एक वैन में ही सो गए थे, जो वहां शूटिंग स्थल पर खड़ी थी। विराट ने आगे बताया कि मैंने एक शख्स को अनुष्का को इस बारे में बताने को कहा था लेकिन वह बताना भूल गया। जिसके बाद सेट पर अफरातफरी मच गई थी। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट लाइव सेशन पर किसी से बात कर रहे हो और अनुष्का पीछे से आती हों। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। एक बार विराट एबी डिविलियर्स से बात कर रहे थे। इस दौरान वह जहां बैठे थे, वहां काफी अंधेरा था। ऐसे में अनुष्का आती हैं और लाइट ऑन कर देती हैं। इस पर विराट कहते हैं- थैंक्स माई लव। दोनों का यह मूमेंट भी काफी वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Virat Kohli सुनील छेत्री से कर रहे थे लाइव चैट, Anushka Sharma ने पीछे से पति को कहा- झूठा

ट्रेंडिंग वीडियो