जिस वर्ल्ड कप की उम्मीद हर भारतीय ने लगा रखी थी वह जैसे ही टूटी हर कोई इमोशनल हो गया। लेकिन, जब क्रिकेट की जान कहे जाने वाले विराट कोहली को उनके फैंस ने रोते देखा तो हर किसी का दिल टूट गया। वह अपने हीरो का निराश चेहरा नहीं देख पाए। ऐसे में वे लोग हमेशा विराट को सपोर्ट करने वालीं अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पत्नी हो तो ऐसी’। दूसरे ने लिखा, ‘थैंक्यू अनुष्का…हमारे हीरो को संभालने के लिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये हमेशा विराट के साथ रहती है।
भारत का तीसरी बार टूटा सपना (World Cup 2023)
बता दें, अहमदाबाद में रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। फिर अपनी फील्डिंग के जरिए टीम इंडिया को ऑलआउट कर दिया और आखिर में इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस तरह, इस मैच से पहले इस टूर्नामेंट में विजय रही टीम इंडिया हार गई और तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का उसका सपना टूट गया।