डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए पिछले सात दिनों से चल रहे घटनाक्रम को एक स्क्रिप्ट (Anubhav Sinha tweet on Vikas Dubey encounter) बताया। साथ ही उसके एनकाउंटर को आइटम नंबर। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- वैसे ये इस स्क्रिप्ट का आइटम सॉन्ग (Item Number) है। जिसपर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये बहुत बड़ा गाना है! जिसमें बहुत सारे डांसर्स भी हैं। इसके बाद यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- कार ना पलटती तो सरकार पलट जाती। तो दूसरे यूजर ने लिखा- कार पलटने का सीन तो रोहित शेट्टी सर ही डायरेक्ट करेंगे। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि विकास दुबे अगर ज़िंदा रहता तो यूपी के कई बड़े नेता जीते जी मर जाते! एक यूजर ने लिखा- कुछ इमोशनल सीन भी तो हुए होंगे ना सर
गौरतलब हो कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Kanpur History Sheeter Vikas Dubey) को पकड़ने की कोशिशों में पुलिस पिछले एक हफ्ते से लगी ई थी। उज्जैन से कानपुर लाए जाने के बीच पुलिस (Kanpur police) को अपने बचाव में उसका एनकाउंटर करना पड़ा। लेकिन ट्विटर यूजर्स इसे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं मान रही है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty trending) की फिल्मों में दिखाए जाने वाले एनकाउंटर को लोग याद कर रहे हैं और उन्हें थैंक्स कह रहे हैं।