scriptVikas Dubey Encounter को Anubhav Sinha ने बताया स्क्रिप्ट का आइटम सॉन्ग तो हंसल मेहता बोले- बहुत बड़ा गाना है, कई डांसर्स थे | vikas dubey encounter anubhav sinha tweet item song hansal mehta big s | Patrika News
बॉलीवुड

Vikas Dubey Encounter को Anubhav Sinha ने बताया स्क्रिप्ट का आइटम सॉन्ग तो हंसल मेहता बोले- बहुत बड़ा गाना है, कई डांसर्स थे

कानपुर के बड़े गैंगस्टर विकास दुबे को एक हफ्ते में पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा उसका एनकाउंटर (Gangster Vikas Dubey encounter) कर दिया गया। । डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का इसपर रिएक्शन आया है। उन्होंने इसे एक आइटम सॉन्ग का नाम दिया है।

Jul 10, 2020 / 03:01 pm

Neha Gupta

Anubhav Sinha tweet on Vikas Dubey encounter

Anubhav Sinha tweet on Vikas Dubey encounter

नई दिल्ली | कानपुर के बड़े गैंगस्टर विकास दुबे को एक हफ्ते में पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा उसका एनकाउंटर (Gangster Vikas Dubey encounter) कर दिया गया। जिसके बाद लोगों ने खुशी जताई और यूपी सरकार की वाहवाही भी हो रही हैं। बॉलीवुड से भी सेलेब्स के रिएक्शन (Bollywood reaction on Vikas Dubey encounter) आने शुरू हो गए हैं। जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने तंज कसते हुए ट्वीट (Anubhav Sinha tweet) किया है। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने विकास दूबे के एनकाउंटर को एक आइटम सॉन्ग का नाम दिया है। जिसपर यूजर्स भी खूब मजेदार कमेंट कर (Social media comments on Vikas Dubey encounter) रहे हैं। डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) भी अनुभव सिन्हा के सपोर्ट में नजर आए। उन्होंने इसे बड़ा गाना बताया तो यूजर्स ने भी इस पर फिल्म की डिमांड रख दी।

https://twitter.com/anubhavsinha/status/1281452577515683841?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/mehtahansal/status/1281461022516076545?ref_src=twsrc%5Etfw

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए पिछले सात दिनों से चल रहे घटनाक्रम को एक स्क्रिप्ट (Anubhav Sinha tweet on Vikas Dubey encounter) बताया। साथ ही उसके एनकाउंटर को आइटम नंबर। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- वैसे ये इस स्क्रिप्ट का आइटम सॉन्ग (Item Number) है। जिसपर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये बहुत बड़ा गाना है! जिसमें बहुत सारे डांसर्स भी हैं। इसके बाद यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा- कार ना पलटती तो सरकार पलट जाती। तो दूसरे यूजर ने लिखा- कार पलटने का सीन तो रोहित शेट्टी सर ही डायरेक्ट करेंगे। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि विकास दुबे अगर ज़िंदा रहता तो यूपी के कई बड़े नेता जीते जी मर जाते! एक यूजर ने लिखा- कुछ इमोशनल सीन भी तो हुए होंगे ना सर

 

https://twitter.com/hashtag/VikasDubey?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/nikhilssashte8/status/1281465380238692353?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब हो कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Kanpur History Sheeter Vikas Dubey) को पकड़ने की कोशिशों में पुलिस पिछले एक हफ्ते से लगी ई थी। उज्जैन से कानपुर लाए जाने के बीच पुलिस (Kanpur police) को अपने बचाव में उसका एनकाउंटर करना पड़ा। लेकिन ट्विटर यूजर्स इसे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं मान रही है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty trending) की फिल्मों में दिखाए जाने वाले एनकाउंटर को लोग याद कर रहे हैं और उन्हें थैंक्स कह रहे हैं।

https://twitter.com/aman731singh_/status/1281452955565080576?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/HayaatZubair/status/1281453087425589248?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Vikas Dubey Encounter को Anubhav Sinha ने बताया स्क्रिप्ट का आइटम सॉन्ग तो हंसल मेहता बोले- बहुत बड़ा गाना है, कई डांसर्स थे

ट्रेंडिंग वीडियो