script‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर ऐसा था विद्या बालन का रिएक्शन, माता-पिता ने कही थी ये बात | vidya-balan-got-shocked-after-listen-the-dirty-picture-script | Patrika News
बॉलीवुड

‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर ऐसा था विद्या बालन का रिएक्शन, माता-पिता ने कही थी ये बात

साल २०११ में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ने उनकी किस्मत बदल दी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Oct 06, 2021 / 03:55 pm

Sunita Adhikari

vidya_balan.jpg

vidya balan

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। हिंदी के अलावा विद्या ने मलयालम, तमिल समेत कई अन्य भाषाओं में भी फिल्म की है। लेकिन साल २०११ में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ने उनकी किस्मत बदल दी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। फिल्म में विद्या के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर लीड रोल में थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर विद्या चौंक गई थीं।
विद्या बालन ने इसका किस्सा द अनुपम खेर शो में बताया था। शो में अनुपम खेर ने उनसे पूछा, ‘आपकी एक फिल्म थी जिसमें आपने सबकुछ ऊपर-नीचे कर दिया था। वो फिल्म थी- एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट।’ इसके बाद विद्या बताती हैं, ‘साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिनीता के बाद मिलन लूथ्रिया मेरे साथ काम करना चाहते थे। वो मेरे पास आए और बताया कि फिल्म का नाम- ‘डर्टी पिक्चर’ होगा।’
यह भी पढ़ें

जब गुस्से में सुनीत दत्त ने बेटे संजय दत्त के मुंह से निकलवा लिया था खाने का निवाला

इसके बाद विद्या ने बताया, ‘मैं ये सुनकर हैरान रह गई थी। मैंने उनसे पूछा कि आपको कंफर्म है कि ये फिल्म आप मेरे साथ करना चाहते हो। उन्होंने कहा कि हां मुझे पक्का है कि मैं ये फिल्म आपके साथ करना चाहता हूं। उसके बाद मैं उनसे पूछती रही कि मैं ही क्यों। उन्होंने कहा कि फिल्म पूरी होने के बाद मैं बताऊंगा कि तुम ही क्यों। मैं तो स्लीवलेस तक नहीं पहनती और फिल्म में स्लीव्स ही नहीं थे।’
यह भी पढ़ें

जब ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा कहा था ‘मां’, दोनों के बीच है मजबूत रिश्ता

विद्या आगे कहती हैं कि फिल्म में बहुत ज्यादा स्किन शो करना था। लेकिन डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि तुम्हें किसी के बारे में कुछ देखने की जरूरत नहीं है। साथ ही, विद्या ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था। वह कहती हैं कि मैंने जब घरवालों को बताया कि ऐसी फिल्म मुझे ऑफर हुई है तो उन्होंने कहा कि ठीक है कर लो। मैंने इतना काम कर लिया था कि उन्हें मेरे पर भरोसा था। इसके अलावा, एक इंटरव्यू में विद्या ने ये भी बताया कि फिल्म देखने के बाद उनके पिता ताली बजा रहे थे। वहीं, उनकी मम्मी रोने लगी थीं क्योंकि फिल्म में वह मर जाती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर ऐसा था विद्या बालन का रिएक्शन, माता-पिता ने कही थी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो