आशीष कपूर पर 20 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप रहता है। साथ ही अपने कर्मचारियों को पिछले 2 साल से सैलरी नहीं दिया रहता है। मगर स्कॉटलैंड के एक आलीशान महल में आशीष कपूर अपने जन्मदिन की पार्टी दे रहा है। यहां बहुत से मेहमान हैं, कुछ रिश्तों में है कुछ रिश्तों के परे। हर किसी के चेहरे पर एक मुखौटा है।
जहां कोई भी वैसा नहीं होता जैसा वे दिखते हैं और हर किसी के पास एक रहस्य है। ऐसे में अचानक आशीष कपूर की मौत हो जाती है, अब यह मौत मर्डर है या सुसाइड… सवालिया निशान यहां पर है। मगर बात यहां खत्म नहीं होती। एक के बाद एक इस किले में रहस्यमयी मौतें होती है और इसकी जांच बहुत ही शातिर अंदाज में मीरा राव करती हैं।
Tom Cruise का खतरनाक स्टंट देखकर लोगों के उड़े होश, एक्शन सीन में उड़ा दी असली ट्रेन, देखें वीडियो
इस फिल्म में भी विद्या की एक्टिंग हमेशा की तरह अच्छी है। उन्होंने किरदार को अलग तरीके से निभाने की कोशिश की है। विद्या ने इसे अपने स्टाइल में निभाया है। वहीं राम कपूर ने भी अपने किरदार को ठीकठाक निभाया है। नीरज काबी, दीपानिता शर्मा, शहाना गोस्वामी, निकी अनेजा, शशांक अरोड़ा सबने अपने अपने किरदार में अच्छा काम किया है। फेमस यू ट्यूबर प्राजक्ता कोली भी इस फिल्म में एक्टिंग करती दिखी हैं और उनका काम भी अच्छा है।ये फिल्म आपको कुछ जगह हॉलीवुड की जासूसी फिल्मों वाला फील देती है। कुछ कुछ सीन्स में फिल्म काफी अच्छी लगती है। कुछ चीजें बचकानी सी भी लगती हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये फिल्म ऐसी है कि इसे आप एक बार तो देख सकते हैं और विद्या बालन के लिए तो ये फिल्म जरूर देखनी जानी चाहिए।