scriptUrvashi Rautela संग Gautam Gulati की शादी का सच आया सामने, Photos शेयर कर एक्टर ने बताई ये बात | Urvashi Rautela and Gautam Gulati's wedding photos went viral | Patrika News
बॉलीवुड

Urvashi Rautela संग Gautam Gulati की शादी का सच आया सामने, Photos शेयर कर एक्टर ने बताई ये बात

उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)की हुई शादी
शादी की तस्वीर इंटरनेट पर हो रही है वायरल

Jul 04, 2020 / 05:24 pm

Pratibha Tripathi

Gautam Gulati Urvashi Rautela Wedding

Gautam Gulati Urvashi Rautela Wedding

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 8’ विनर रहे गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने छोटे पर्दे पर काफी सुर्खिया बटोरी थीं। लेकिन इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर चर्चे पर आ रहे हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Gautam Gulati Urvashi Rautela Wedding) के संग शादी करते नजर आ रहे है एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) उनके साथ सात फेरे ले रहे हैं। इस तस्वीर में उर्वशी (Urvashi Rautela Gautam Marriage) दुल्हन के लाल जोड़े में नजर आ रही हैं, तो वहीं गौतम गुलाटी शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को गौतम गुलाटी (Gautam Gulati Share photo) के अपने इंस्टा पर शेयर कर हर किसी को हैरान करके रख दिया। गौतम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शादी मुबारक नहीं बोलेगे?”

लॉकडाउन के दौरान गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की शादी की तस्वीर से फैंस काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं। लेकिन अब आपको बता दे कि इस तस्वीर की सच्चाई फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)’ से जुड़ी हुई है गौतम और उर्वशी की यह (web series review) अपकमिंग वेब सीरिज का है। जिसका प्रमोशन गौतम तस्वीरों को शेयर करते हुए कर रहे है। यह फिल्म जी5 पर रिलीज होने वाली है।

बता दें, गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)’ 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ‘वर्जिन भानुप्रिया’ का ट्रेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है, जिसका वीडियो 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स भी अब इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Urvashi Rautela संग Gautam Gulati की शादी का सच आया सामने, Photos शेयर कर एक्टर ने बताई ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो