राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से मिली पहचान
उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘नरसिम्हा’ से की थी। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ से मिली थी। इस फिल्म ने अभिनेत्री को सुर्खियों में ला दिया और उनके करियर को आसमान छू लिया। रामगोपाल वर्मा के साथ उनकी फिल्में ‘दौड़’ और ‘सत्या’ भी सफल रहीं और उनकी भूमिका ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। लेकिन जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ अपने सफल करियर की शुरुआत की, उसी निर्देशक के साथ उनकी निकटता उनके करियर के लिए समस्याजनक साबित हुई।
इस वजह से पड़ा उर्मिली के करियर पर असर
90 के दशक में राम गोपाल वर्मा अपने गुस्से और अहंकार के लिए बदनाम हो गए थे। बॉलीवुड में उनकी किसी न किसी से अनबन रहती थी। राम गोपाल वर्मा से उर्मिला की नजदीकियों ने उन्हें बाकी बॉलीवुड से अलग कर दिया। इसके बाद उर्मिला को बॉलीवुड में करियर की शुरुआत में जो सफलता मिली, वह कभी नहीं मिल सकी। यहां तक कि राम गोपाल वर्मा से भी उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। कई दिग्गजों का मानना है कि उर्मिला अपने समय की सबसे ताकतवर और खूबसूरत एकट्रेस थीं।
2016 में की बिजनेसमैन से शादी
रिश्तों की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर को अपना सच्चा साथी खोजने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी की थी। मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच बॉन्डिंग कमाल की है। उर्मिला मातोंडकर पहली बार मोहसिन से 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में मिली थीं। मोहसिन को उर्मिला से प्यार हो गया और उन्होंने एक्ट्रेस को ग्रैंड फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। दोनों आज खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं।
फिल्मों के बाद राजनीति में सक्रिय हुईं उर्मिला
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने रंगीला, जुदाई, सत्या, चमत्कार, मासूम, भूत, कुंवारा, दौड़, कौन, इंडियन, एक हसीना थी, प्यार तूने क्या किया जैसी शानदार फिल्में की है। उन्हें आखिरी बार 2018 की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में देखा गया था। उर्मिला मातोंडकर ने समय के साथ धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली और आज ये एक्ट्रेस राजनीति में काफी सक्रिय हैं। साल 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। चुनाव हारने के बाद उर्मिला ने 2020 में शिवसेना ज्वाइन कर ली थी।