ऐसा ही कुछ उन्होंने राइटर और स्पीकर चेतन भगत के साथ भी किया। हाल में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतन भगत की कुछ ऐसी काफी समय पहले लीक हुई व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करती हैं और साथ में लिखा ‘जब अपने से आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर मैसेज कर रहे थे, तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने भड़काया था?’।
एक्ट्रेस ने आगे कैप्शन में आगे लिखा कि ‘ऐसे आदमी होते हैं, जो अपनी कमियों को मानने की जगह औरतों को गलत ठहराते हैं। तुम बेवजह में मुझे अपनी बातों में लेकर आए। मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे युवा लड़के भटक रहे हैं। ये घटिया हरकत है। तुम्हारा युवा लड़कियों को मैसेज करना उन्हें भटकाना नहीं था?’।
Katrina Kaif ने ब्लू साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज
उर्फी अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मिस्टर चेतन भगत, मर्दों को बर्ताव के लिए औरतों को जिम्मेदार ठहराना पुरानी सोच है। हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मत देखो। तुम्हारे जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं। मैं नहीं, तुम जैसे लोग लड़कों के सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है’।
इतना ही नहीं ये मामला अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दोनों के बायन खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जहां कई यूजर्स उर्फी को सही ठहरा रहे हैं तो कई यूजर्स चेतन का साथ। कई यूजर्स का कहना है कि ‘चेतन भगत एक पब्लिक फिगर हैं, जिनको सबके सामने ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थे’। वहीं कुछ का कहना है कि ‘उर्फी जावेद को इतना ट्रोल किया जाता है, लेकिन फिर भी उसमें कोई बदलाव नहीं आता’।