script‘जब एक औरत को ट्रोल किया जाता है तब ये…’, Ranveer Singh के ट्रोल होने पर बोलीं Urfi Javed | Urfi Javed On Ranveer Singh Nude Photoshoot | Patrika News
बॉलीवुड

‘जब एक औरत को ट्रोल किया जाता है तब ये…’, Ranveer Singh के ट्रोल होने पर बोलीं Urfi Javed

हाल में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट को लेकर मुंबई में एक NGO और शख्स ने उन पर FIR दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले पर हमेशा अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि ‘जब लड़की को ट्रोल किया जाता है तब…’

Jul 27, 2022 / 02:52 pm

Vandana Saini

Ranveer Singh के ट्रोल होने पर बोलीं Urfi Javed

Ranveer Singh के ट्रोल होने पर बोलीं Urfi Javed

कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पैपर मैगजीन के लिए अपने कुछ बोल्ड और न्यूज फोटोशूट करवाए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जहां उनके फैंस को उनका फोटोशूट पसंद आया तो, कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. रणवीर सिंह ने खुद भी इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी, जिनको लेकर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुंबई में एक NGO और एक शख्स ने ‘अश्लीलता कानून’ के तहत यानी 67(A) में FIR दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि ‘रणवीर ने महिलाओं की भवनाओं को आहत किया है’.
रणवीर पर केस दर्ज करवाने पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं, जहां कुछ उनके पक्ष में बोल रहे तो, कुछ उनके खिलाफ बात कर रहे हैं. ऐसे में रणवीर सिंह की तरह ही अपने अतरंगी अंदाज और यूनिक फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली और अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कुछ अपनी बोल्ड फोटो के साथ रणवीर की बोल्ड फोटो शेयर करते हुए शिकायत दर्ज करवाने वाले NGO पर अपना गुस्सा निकाला है और उनको खरी-खोटी सुनाई है.

यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ में ये एक्टर निभाएगा ‘Atal Bihari Vajpayee’ की भूमिका, जारी हुआ फर्स्ट लुक

urfi_javed_on_ranveer_singh_inner.jpg

उर्फी ने स्टोरी में लिखा ‘अगर ये फोटोशूट भावनाओं को आहत कर रहा है तो, मेरे ये फोटोशूट भावनाओं को आहत क्यों नहीं कर रहे हैं??? अगर एक जेंडर के लिए कुछ गलत है तो उसे दूसरे जेंडर के लिए भी गलत घोषित किया जाना चाहिए’. उर्फी ने आगे लिखा कि ‘लोग मुझे बीच में लाए बिना भी रणवीर का साथ दे सकते हैं, वो भी जो यहां भूल रहे हैं, मुझे बेरहमी से ट्रोल किया गया है, स्लट को शर्मसार किया गया है, रेप की धमकी दी गई है, हर चीज के लिए जान से मारने की धमकी दी गई है. हर कोई ऐसे काम करना बंद कर देता है जैसे दुनिया ने मेरे साथ अच्छा किया है, मैंने अपनी गालियां, ट्रोलिंग और क्या नहीं सहा है’.
ranveer_singh.jpg

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि ‘अगर एक मूर्ख NGO रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला करता है, तो आप इसे MRPETE पर क्यों निकाल रहे हैं, ये पाखंड सिमी को दर्शाता है’. बता दें कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी तेजी से विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं उर्फी से पहले रणवीर के फोटोशूट का कई सेलेब्स ने सपोर्ट भी किया है. इस लिस्ट में उर्फी जावेद के साथ-साथ अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, प्रियंका चोपड़ा, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, जोया अख्तर, पूनम पांडे और राम गोपाल वर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

कौन है एक्ट्रेस Mahika Sharma जिन्होंने Rahul Gandhi के लिए रखा था उपवास, Kapil Sharma को करना चाहती थीं डेट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘जब एक औरत को ट्रोल किया जाता है तब ये…’, Ranveer Singh के ट्रोल होने पर बोलीं Urfi Javed

ट्रेंडिंग वीडियो