Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ में ये एक्टर निभाएगा ‘Atal Bihari Vajpayee’ की भूमिका, जारी हुआ फर्स्ट लुक
उर्फी ने स्टोरी में लिखा ‘अगर ये फोटोशूट भावनाओं को आहत कर रहा है तो, मेरे ये फोटोशूट भावनाओं को आहत क्यों नहीं कर रहे हैं??? अगर एक जेंडर के लिए कुछ गलत है तो उसे दूसरे जेंडर के लिए भी गलत घोषित किया जाना चाहिए’. उर्फी ने आगे लिखा कि ‘लोग मुझे बीच में लाए बिना भी रणवीर का साथ दे सकते हैं, वो भी जो यहां भूल रहे हैं, मुझे बेरहमी से ट्रोल किया गया है, स्लट को शर्मसार किया गया है, रेप की धमकी दी गई है, हर चीज के लिए जान से मारने की धमकी दी गई है. हर कोई ऐसे काम करना बंद कर देता है जैसे दुनिया ने मेरे साथ अच्छा किया है, मैंने अपनी गालियां, ट्रोलिंग और क्या नहीं सहा है’.
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि ‘अगर एक मूर्ख NGO रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला करता है, तो आप इसे MRPETE पर क्यों निकाल रहे हैं, ये पाखंड सिमी को दर्शाता है’. बता दें कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी तेजी से विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं उर्फी से पहले रणवीर के फोटोशूट का कई सेलेब्स ने सपोर्ट भी किया है. इस लिस्ट में उर्फी जावेद के साथ-साथ अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, प्रियंका चोपड़ा, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, जोया अख्तर, पूनम पांडे और राम गोपाल वर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.